Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने स्मार्टफोन के वीडियो कॉल से लेकर टेस्ट मैसेज तक को इस तरह करें रिकॉर्ड

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 05 Feb 2018 06:24 PM (IST)

    इन 6 तरीकों से करें अपने फोन की सारी एक्टिविटी को रिकॉर्ड

    अपने स्मार्टफोन के वीडियो कॉल से लेकर टेस्ट मैसेज तक को इस तरह करें रिकॉर्ड

    नई दिल्ली(टेक न्यूज)। क्या आपको भी कभी लगा, कि आप अपने फोन के किसी भी एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते तो अच्छा होता? तो अब सोचिये मत बल्कि हमारे इस खबर को पढ़ने के बाद अपने फोन की किसी भी एक्टिविटी को कर डालिए रिकॉर्ड। गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स मौजूद हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस तरह आप अपने व्ह़ॉट्सएप वीडियो कॉल से लेकर मैसेंजर टेक्स्ट को वीडियो फॉर्मेट में सेव कर पाएंगे। DU Recorder, AZ Screen Recorder, HD Screen Recorder और Rec.(Screen Recorder) जैसे एप्स से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हम आपको इन्ही एप्स में से एक Rec.(Screen Recorder) के बारे में बताने जा रहे हैं कि ये काम कैसे करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    1. स्टेप 1- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Rec. Screen Recorder एप डाउनलोड करें।
    2. स्टेप 2- एप को ओपेन करने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें वीडियो की साइज, बिट रेट, ड्यूरेशन और फाइल नेम दिखाई देगा।
    3. स्टेप 3- एप की सेटिंग्स के बाद रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।
    4. स्टेप 4- एप आपसे फोटो, मीडिया और फाइल्स एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा। Ok ऑप्शन पर टैप करें।
    5. स्टेप 5- एप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन की हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने की परमिशन मांगेगा। Start Now बटन पर टैप करें ।
    6. स्टेप 6- एप आपके फोन की स्क्रीन पर चल रही सारी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।

    यह भी पढ़ें:

    MWC 2018 में तहलका मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स

    आईफोन, मैक, एंड्रॉयड और विंडोज डिवाइस पर बिना टाइप किए इस तरह लिख सकते हैं यूजर्स

    मोबाइल जगत में इन फोन्स ने रच दिया इतिहास, यूजर्स आज भी देते हैं मिसाल

     

    comedy show banner
    comedy show banner