Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी के अंदाज और मिजाज पर फिदा गूगल मैप

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 01:30 PM (IST)

    पूरी दुनिया को एक क्लिक में समेटे और हर विषय की गहराई तक पैठ बनाए सर्च इंजन गूगल भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और अनोखे मिजाज ...और पढ़ें

    Hero Image

    विकास बागी, वाराणसी। पूरी दुनिया को एक क्लिक में समेटे और हर विषय की गहराई तक पैठ बनाए सर्च इंजन गूगल भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और अनोखे मिजाज वाले शहर बनारस पर फिदा है। बीते वर्ष संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिंदी में दिए भाषण का ही असर है कि गूगल ने हिंदी में काशी के गली-मुहल्लों के नाम प्रदर्शित करने के साथ ही पूरे देश के शहरों के नाम समेत अन्य स्थलों के नाम-पते को हिंदी में दिखाने की कवायद शुरू कर दी है। दक्षिण भारत हो या उत्तर भारत सभी स्थानों के नाम अंग्रेजी के साथ-साथ अब आप हिंदी में भी देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी के गली मुहल्ले में पहुंच
    वर्ष 2014 से ही गूगल ने स्थानीय एजेंसी की मदद से काशी की तंग गलियों से लेकर गंगा किनारे तक पूरे शहर का चक्कर लगाया। गलियों के शहर काशी में घूमी गूगल की टीम ने शहर का ऐसा सर्वे किया कि आज गूगल मैप पर आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आप जिस जगह पर खड़े हैं, उसके आसपास आपकी जरूरत की कौन सी चीज मिल सकती है या उसके लिए कितना लंबा सफर तय करना पड़ेगा।

    कारोबार में लगाए चार चांद
    आज कल तमाम सोशल नेटवर्किंग कंपनियां आनलाइन शापिंग, खरीदने-बेचने का धंधा चला रही है। गूगल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए काशी की तंग गलियों में खुली कचौड़ी-जलेबी की दुकान से लेकर शहर के तमाम स्कूल-कालेज, मंदिर-मस्जिद, अस्पताल-होटल से लेकर तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को गूगल मैप पर इंगित किया है। यदि आप लहुराबीर पर खड़े हैं और आपको यह नहीं मालूम कि आसपास कौन-कौन सा रेस्टोरेंट हैं तो बस गूगल मैप पर जाइए और सेकेंडों में आपके पास क्षेत्र में मौजूद तमाम दुकानें नाम-पते के साथ आपकी आखों के सामने होंगी।

    पढ़ें - गूगल पर भारत का नक्शा गलत, सरकार ने दिखाए तीखे तेवर

    पढ़ें - अब हिंदी में उपलब्ध है गूगल मैप्स