Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    App से यूजर अकाउंट डिलीट करना होगा अब आसान, Google Play Store पर आ गया ये तगड़ा फीचर

    गूगल प्ले स्टोर पर नया फीचर ऐप्स को account deletion available बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा।यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के साथ ऐप्स को अब यह जरूरी होगा कि वे अकाउंट बनाने को लेकर डिलीट करने की टर्म्स और कंडीशन को लेकर क्लियर रहें।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 28 May 2024 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    App से यूजर अकाउंट डिलीट करना होगा अब आसान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए प्ले स्टोर पर एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

    अब यूजर्स प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स की आसानी से पहचान कर सकेंगे, जिनके साथ यूजर अकाउंट डिलीट करने की सुविधा मौजूद होगी।

    ऐप के साथ नजर आएगा एक बैज

    गूगल प्ले स्टोर पर नया फीचर ऐप्स को account deletion available बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा।

    यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के साथ ऐप्स को अब यह जरूरी होगा कि वे अकाउंट बनाने को लेकर डिलीट करने की टर्म्स और कंडीशन को लेकर क्लियर रहें।

    ये भी पढ़ेंः Government App: सरकारी ऐप के नाम पर अब आपके साथ नहीं होगा धोखा, ऐसे कर पाएंगे चुटकियों में पहचान

    यूजर डेटा प्राइवेसी पर रख सकेंगे ध्यान

    इससे पहले यूजर ऐप्स से यूजर अकाउंट डिलीट करने के लिए ऑनलाइन अलग-अलग तरीकों को खोजता था। नए फीचर के साथ यूजर मोबाइल में ऐप्स इस्तेमाल करने के साथ डेटा प्राइवेसी का खास ध्यान रख सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले के डेटा डिलीशन बैज के साथ यूजर्स को अपने डेटा को लेकर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके साथ ऐप डेवलपर्स भी ऐप के साथ यूजर डेटा को इस्तेमाल करने के साथ पहले से ज्यादा जिम्मेदारी रखेंगे।

    हर ऐप यूजर को दे अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन

    इस फीचर को पेश करते हुए कंपनी जानकारी देती है कि हमारी डेटा पॉलिसी के मुताबिक, हर यूजर को यह अधिकार है कि वे ऐप्स से अपने अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर सकें।

    कंपनी का कहना है कि अगर ऐप्स अपने यूजर को ऐप के भीतर ही अकाउंट क्रिएट करने की सुविधा देता है तो यूजर डेटा पॉलिसी के मुताबिक, अकाउंट डिलीट करने की सुविधा भी देनी होगी।

    बता दें, गूगल ने अपनी पॉलिसी को लेकर बीते साल अप्रैल में एलान किया था। इसके बाद गूगल ने कहा था कि सभी ऐप्स अपने यूजर्स को अकाउंट डिलिशन ऑप्शन 31 मार्च 2024 तक दे दें।