Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Government App: सरकारी ऐप के नाम पर अब आपके साथ नहीं होगा धोखा, ऐसे कर पाएंगे चुटकियों में पहचान

    Updated: Fri, 03 May 2024 09:18 PM (IST)

    अब सरकारी ऐप्स की पहचान करना आसान हो गया है। दरअसल पहले क्या होता था कि हम सरकारी ऐप समझकर किसी फर्जी ऐप को इंस्टॉल कर लेते थे और फिर उसमें हमारी कई डिटेल भी चली जाती थी। लेकिन अब Google ने ऐसे ऐप्स की पहचान करने के लिए एक अच्छा काम किया है। सरकारी ऐप्स पर अलग से मार्किंग कर दी जाएगी। जिससे इनकी पहचान करना आसान होगा।

    Hero Image
    सरकारी ऐप्स की पहचान करने का आसान तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी ऐप्स के कारण हमारे बहुत से काम आसान हो गए हैं। कई ऐसी सुविधाएं हैं जो घर बैठे ही ऑनलाइन ऐप्स के जरिये मिल जाती हैं। लेकिन कई बार गूगल प्ले स्टोर से हम फर्जी ऐप भी डाउनलोड कर लेते हैं, जिनके चक्कर में अपना नुकसान करवा बैठते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब सरकारी ऐप्स की पहचान करना पहले के मुकाबले थोड़ा आसान हो गया है। एक ऐसा तरीका है जो मिनटों में बता देगा कि कौन सा ऐप फर्जी है और किसको इंस्टॉल करना चाहिए।

    ऐसे होगी सरकारी ऐप की पहचान

    अब सरकारी ऐप्स की पहचान करना आसान हो गया है। दरअसल, पहले क्या होता था कि हम सरकारी ऐप समझकर किसी फर्जी ऐप को इंस्टॉल कर लेते थे और फिर उसमें हमारी कई डिटेल भी चली जाती थी। लेकिन, अब Google ने ऐसे ऐप्स की पहचान करने के लिए एक अच्छा काम किया है। सरकारी ऐप्स पर अलग से मार्किंग कर दी जाएगी। जिससे इनकी पहचान करना आसान होगा।

    अब अगर आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से कोई सरकारी ऐप इंस्टॉल करते हैं तो आपको दिखाया जाएगा कि ये ऐप सरकारी है। लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था। ऐसा गूगल ने स्कैम और फ्रॉड्स पर लगाम लगाने के मकसद से किया है। यूजर्स को असली-नकली ऐप की पहचान करने के लिए अब ज्यादा दिमाग नहीं लगाना होगा। बल्कि सिर्फ एक मार्क देखना होगा। अगर वह है तो ऐप सही है और नहीं है तो नकली।

    ऐसा दिख रहा बैज

    अगर आप गूगल प्ले स्टोर से कोई सरकारी ऐप इंस्टॉल करते हैं तो आपके सामने प्ले वेरिफाइड दिस ऐप इज एफिलियेटेड विद अ गवर्मेंट यानी ये ऐप सरकारी है और इसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर ऐसा मार्क नहीं आ रहा है तो समझ लें कि ऐप फर्जी है।

    स्कैम और फ्रॉड पर लगेगी लगाम

    ऐसा करने के पीछे गूगल का मकसद स्कैम और फ्रॉड पर लगाम लगाना है। गूगल का मानना है कि इससे यूजर्स फर्जी ऐप्स को सरकारी ऐप्स के नाम पर इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि गूगल ने ये सुविधा कई अन्य देशों में भी शुरू की है। करीब 2000 से अधिक सरकारी ऐप्स पर ऐसा मार्क दिखाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp अकाउंट हो गया है बैन तो ऐसे कर सकेंगे रिस्टोर, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स