Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी अब मुफ्त में देगा गूगल, इस तरह करें अप्लाई

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 07 Mar 2018 09:53 AM (IST)

    अपने कर्मचारियों के बाद गूगल ने एमएलसीसी कोर्स को आम लोगों के लिए भी शुरू कर दिया है।

    ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी अब मुफ्त में देगा गूगल, इस तरह करें अप्लाई

    नई दिल्ली(टेक न्यूज)। साल 2018 को ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर तमाम कंपनियों की तैयारी बता रही है कि आने वाले समय में ये कैसे तकनीक की परिभाषा बदल देगा। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में तमाम बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया है। ऐसे में अब गूगल इस तकनीक की जानकारी आपको मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीक की दुनिया में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इसको लेकर गूगल ने Learn with Google AI कोर्स लॉन्च किया है। इस कोर्स के पीछे गूगल का मकसद है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में सभी लोगों के पास जानकारी हो। इसके लिए गूगल ने “Learn with Google AI” वेबसाइट शुरू की है, ताकि लोगों को समझ में आ सके कि एआई तकनीक कैसे काम करती है। गूगल ने इसके लिए मशीन लर्निंग क्रैश कोर्स (एमएलसीसी) शुरू किया है। इस कोर्स को विशेषज्ञों ने तैयार किया है। गूगल का ये कोर्स निशुल्क है।

    गूगल के एक अधिकारी के मुताबिक ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक लोगों के अलग-अलग नजरिये और जरूरतों को दर्शाता है। गूगल के एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि गूगल सभी को मुफ्त में शिक्षा दे रहा है। ये कोर्स उन सभी लोगों के लिए है, जो मशीन लर्निंग के बारे में जानना चाहते है। इस कोर्स की अवधि 15 घंटे की है। इस कोर्स में गूगल के रिसर्चर लेक्चर देंगे। एमएलसीसी कोर्स को गूगल की इंजीनियरिंग एजुकेशन टीम ने तैयार किया है।

    कैसे करें अप्लाई?

    गूगल मशीन लर्निंग कोर्स के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा। developers.google.com/machine-learning/crash-course/। यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला- START CRASH COURSE VIEW और दूसरा PREREQUISITE। Prerequisite ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जान सकेंगे कि इस कोर्स के लिए क्या शर्तें दी गई हैं। गूगल के मुताबिक इस कोर्स के लिए आपको एलजेब्रा की शुरुआती जानकारी होनी चाहिए। आवेदक को वैरियेबल और कोफिशियंट, लीनियर इक्वेशन, ग्राफ्स ऑफ फक्शन और हिस्टोग्राम की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा भी कई और शर्तें दी गई है।

    गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था कोर्स

    मशीन लर्निंग को लेकर गूगल ने ये कोर्स अपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था। अब तक 18,000 से ज्यादा कर्मचारी एमएलसीसी कोर्स के लिए एनरोल्ड हो चुके हैं। गूगल के मुताबिक कोर्स की कामयाबी को देखते हुए इसे दूसरे लोगों के लिए भी शुरू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    फोटो और वीडियो के डिलीट होने पर न हों परेशान, ये एप्स करेंगे आपकी मदद

    2018 में स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

    लो बैटरी की परेशानी से निजात दिलाएंगे ये तरीके, घंटो बढ़ा सकते हैं बैकअप