Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail Tips: अपने गूगल अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं, जानें दो सबसे असरदार तरीके

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:46 PM (IST)

    टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग के साथ Gmail अकाउंट की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। Google की रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग 15% इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के अकाउंट हैक हो जाते हैं। अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें और पासवर्ड के बजाय पास-की का उपयोग करें। ये तरीके आपके अकाउंट को हैकिंग से बचाने में मदद करेंगे।

    Hero Image
    Gmail अकाउंट को हैकर्स से बचाने के आसान तरीके

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौरान में टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है उसके दुरुपयोग के खतरे भी उतनी ही ज्यादा हैं। स्मार्टफोन के बिना हम लोग एक भी दिन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। हमारे स्मार्टफोन में अब सिर्फ फोन नंबर या फोटो सेव नहीं होती हैं। बल्कि इसमें हमारी सभी तरह की जानकारी होती है, जिसमें बैंकिंग डिटेल्स भी होती हैं। इसके साथ ही अब बिना इमेल या जीमेल अकाउंट के स्मार्टफोन को ऑपरेट करना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में हमारे जीमेल अकाउंट के पास हमारे फोन में मौजूद सभी डेटा का एक्सेस है। ऐसे में जीमेल की सेफ्टी बहुत जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि हर साल करीब 15 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाता है। ऐसे में जीमेल अकाउंट की सेफ्टी जरूरी है। आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

    Gmail अकाउंट को सिक्योर कैसे करें?

    1.2 एसवी को टर्न आन करें

    गूगल अकाउंट को पासवर्ड की सुरक्षा के भरोसे छोड़ना जोखिम भरा हो सकता है। अकाउंट के 2-स्टेप वेरिफिकेशन से इसे अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। साथ

    ही इससे फिशिंग अटैक की आशंका कम होती है।

    ऐसे करें इनेबल

    • स्टेप 1 - गूगल अकाउंट के सिक्योरिटी सेटिंग में जाएं।
    • स्टेप 2 - 'साइनिंगइन टू गूगल' पर जाकर 2-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
    • स्टेप 3 - इसमें आपको टेक्स्ट, आथेटिकेटर एप या सिक्योरिटी की का विकल्प मिलेगा।
    • स्टेप 4 - इसके बाद बैकअप फोन नंबर और रिकवरी ईमेल को लेकर वेरिफाइ करें।

    गूगल पासवर्ड के बजाय पास-की का प्रयोग

    यह एक तरह का पासवर्ड रहित लाग-इन एडवांस सिस्टम है। पास-की आपके फिंगरप्रिंट, फेश रिकग्निशन या डिवाइस पिन के माध्यम से लॉग-इन की सुविधा देता है।

    कैसे बनाएं पास-की

    • स्टेप 1 - सेटिंग में 'हाउयू साइन इनटू गूगल' में पासकी को चुनें।
    • स्टेप 2 - क्लिक करके पासकी तैयार करें। इसके लिए आनस्क्रीन प्रॉम्प्ट के माध्यम से डिवाइस के बायोमीट्रिक ऑथेटिकेशन का प्रयोग करें।

    यह भी पढ़ें- Gmail में आया नया फीचर, अब एक क्लिक में मैनेज होंगे सब्सक्रिप्शन्स; ऐसे करेगा काम