Gmail में आया नया फीचर, अब एक क्लिक में मैनेज होंगे सब्सक्रिप्शन्स; ऐसे करेगा काम
क्या आप भी अपने जीमेल इनबॉक्स में आने वाले सब्सक्रिप्शन ईमेल से परेशान हैं? गूगल इन ईमेल से निपटने में मदद के लिए एक नया मैनेज सब्सक्रिप्शन फीचर पेश किया है। ये फीचर यूजर्स को एक खास सेक्शन के जरिए अनचाहे सब्सक्रिप्शन देखकर और उन्हें मैनेज करके अपने इनबॉक्स को साफ करने की सुविधा देगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने, Google ने Gmail के वेब क्लाइंट के लिए चुपके से Manage Subscriptions फीचर रोलआउट किया था। अब टेक जायंट ने इसकी आधिकारिक घोषणा वेब और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए की है। ये फीचर आपको एक सिंगल विंडो में सभी मेलिंग लिस्ट्स और न्यूजलेटर्स की एक्टिव सब्सक्रिप्शन्स देखने और मैनेज करने देता है, जिससे हर सेंडर से अलग-अलग अनसब्सक्राइब करने की जरूरत खत्म हो जाती है। पहले ये फीचर सिर्फ वेब तक सीमित था, लेकिन अब इसे Android और iOS डिवाइसेज पर भी रोलआउट किया जा रहा है।
Gmail में मैनेज सब्सक्रिप्शन
Google के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Gmail का नया Manage Subscriptions व्यू अनचाहे ईमेल्स से अनसब्सक्राइब करना आसान बनाता है। इसमें मेलिंग लिस्ट्स, वीकली न्यूजलेटर्स और प्रमोशनल ईमेल्स शामिल हैं। इसका मकसद किसी खास सेंडर से भविष्य में आने वाले सभी ईमेल से छुटकारा पाकर इनबॉक्स को व्यवस्थित करना है।
ये ऑप्शन Gmail के वेब क्लाइंट के लेफ्ट-हैंड टूलबार में More सेक्शन के अंदर दिखता है, जबकि Android और iOS डिवाइसेज पर ये उसी टूलबार में Trash ऑप्शन के नीचे है।
खास बात ये है कि Google ने इस फीचर की टेस्टिंग Android पर अप्रैल में शुरू की थी। वहीं, पिछले महीने इसे Gmail के वेब क्लाइंट पर चुपके से पब्लिकली रोलआउट किया गया था।
पेज ओपन करने पर, ये आपके द्वारा सब्सक्राइब की गई मेलिंग लिस्ट्स और न्यूजलेटर्स के सर्विस नेम और डोमेन नेम को लिस्ट-बेस्ड व्यू में दिखाता है। साथ ही, सेंडर से मिले ईमेल्स की संख्या भी लिस्ट करता है। किसी एक सेंडर को सिलेक्ट करने पर, आप उनके हाल के ईमेल्स चेक कर सकते हैं।
हर लिस्टिंग के बगल में Unsubscribe ऑप्शन है, जो उस खास सर्विस से तुरंत अनसब्सक्राइब का ऑप्शन करने देता है। पहले Gmail हर ईमेल के टॉप पर अनसब्सक्राइब ऑप्शन देता था, लेकिन ये नया पेज यूजर्स को एक ही क्लिक में इनसे पूरी तरह छुटकारा दिलाता है।
टेक जायंट के मुताबिक, Gmail यूजर्स की ओर से सेंडर को अनसब्सक्राइब रिक्वेस्ट भेजेगा। हालांकि, यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि अनसब्सक्राइब रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद सेंडर्स को ईमेल्स रोकने में कुछ दिन लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Gmail यूजर्स को गूगल का तोहफा! अब फालतू ईमेल हटाना हुआ और आसान, जानिए कैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।