Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 Ultra: कई खूबियों से लैस होगा सैमसंग का ये स्मार्टफोन, EV तकनीक पर काम करेगी इसकी बैटरी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 03:41 PM (IST)

    Samsung Galaxy S24 Ultra सैमसंग गैलेक्सी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra की एंट्री कर सकता है। Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी बेहतर बनाने के लिए डिवाइस को EV तकनीक पर लाया जा रहा है। (फोटो- सैमसंग)

    Hero Image
    Galaxy S24 Ultra battery may Come with EV Battery Stacking Method, pic courtesy- samsung

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ने इस साल अपने यूजर्स को Galaxy S23 series का तोहफा दिया था। S series में कंपनी ने यूजर्स के लिए नए डिवाइस पेश किए। वहीं अब कंपनी नई तैयारियों में है। S series में Galaxy S24 series को लाया जा रहा है। S फ्लैगशिप में कंपनी Samsung Galaxy S24 Ultra डिवाइस को लाने जा रही है। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी का यह डिवाइस साल 2024 में एंट्री कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवी बैटरी टेक्नोलॉजी पर आ रहा नया फोन

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के नए डिवाइस में बैटरी के बेहतर बनाने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी नए डिवाइस को नई ईवी बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ला सकती है। बैटरी लाइफ में सुधार करते हुए कंपनी स्मार्टफोन में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खास बैटरी टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है।

    माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S24 Ultra के साथ-साथ vanilla Galaxy S24 और Galaxy S24+ को ला सकती है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन और टैबलेट की बैटरी को बेहतर बनाते हुए नई ईवी टेक्नोलॉजी को भी लाया जा सकता है।

    10 प्रतिशत तक बढ़ेगी एनर्जी डेनसिटी

    सैमसंग का SDI division स्मार्टफोन, टैबलेट और नोटबुक्स जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खास बैटरी टेक्नोलॉजी (battery stacking method) को लाने का काम कर रही है। कंपनी का यह डिविजन Li-Ion batteries को मैन्युफैक्चर और डेवलप करने का ही काम करता है।

    दरअसल Samsung SDI डिविजन दो चीनी कंपनियों के साथ इस बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इस तरह की टेक्नोलॉजी में cathodes और anodes को एक-दूसरे के ऊपर एनर्जी की डेनसिटी बढ़ाने के लिए सेट किया जाता है। स्टैकिंग टेक्नोलॉजी में एनर्जी डेनसिटी को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

    इस तरह की टेक्नोलॉजी वाला पहला डिवाइस Galaxy S24 Ultra

    वहीं स्मार्टफोन की बैटरी में इस तरह की टेक्नोलॉजी के लिए कंपनी का पहला डिवाइस Galaxy S24 Ultra हो सकता है। इस डिवाइस के बाद आने वाले दूसरे डिवाइस में भी सैमसंग इस टेक्नोलॉजी को ला सकता है। Galaxy S24 Ultra में कंपनी 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले औऱ Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट ला सकती है। कंपनी नए डिवाइस में 200-megapixel सेंसर दे सकती है।