Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battery और Camera ही नहीं, 5G Smartphone का लुक भी शानदार, 20 हजार से कम में इन डिवाइस का जलवा बरकरार

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 10:05 AM (IST)

    All Rounder 5G Smartphone Under 20K एक नया 5G Smartphone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपके लिए मार्केट में आने वाले अलग-अलग कंपनियों के ऑल राउंडर डिवाइस की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं। फोटो- (अमेजन और फ्लिपकार्ट)

    Hero Image
    All Rounder 5G Smartphone Under 20K, Pic Courtesy- Online Shopping Website

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नया 5G Smartphone खरीदने के साथ ही हर यूजर की एक खास जरूरत हो सकती है। Smartphone का इस्तेमाल अपने काम के लिए भी करने वाले यूजर्स को एक बड़ी बैटरी और परफोर्मेंस के लिए चिपसेट मायने रखता है। इसी तरह एक गेमर के लिए फोन की डिस्प्ले मायने रखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी एक नया Smartphone खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि एक ही डिवाइस में सारे फीचर्स शानदार मिल जाए तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको मिड बजट में आने वाले ऐसे डिवाइस की जानकारी देने जा रहे हैं, जो डिस्प्ले, डिजाइन, बैटरी और कैमरा को लेकर आपका दिल जीत सकते हैं-

    Samsung Galaxy A23

    सबसे पहले बात इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung की करते हैं। कंपनी 20 हजार रुपये से कम में Samsung Galaxy A23 डिवाइस के 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को पेश करती है।

    यह एक 5G Smartphone है। यह स्मार्टफोन Snapdragon Octa-Core प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन 5000 mAH की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP Quad Camera सेटअप मिलता है।

    MOTOROLA g73 5G

    20 हजार रुपये के बजट में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Motorola के 5G Smartphone को भी चेक कर सकते हैं। कंपनी इस बजट में 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को पेश करती है। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर के साथ आता है।

    फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन 5000 mAH की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP + 8MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

    Oppo A78 5G

    इस बजट में आप इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Oppo का 5G Smartphone चेक कर सकते हैं। कंपनी Oppo A78 5G के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को पेश करती है। यह स्मार्टफोन Mediatek MT6833 Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है।

    फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन 5000 mAH की बैटरी और 33W SUPERVOOC Charging फीचर के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

    realme 10 Pro 5G

    आपके पास इलेक्ट्रॉनिक कंपनी realme का भी आप्शन है। 20 हजार रुपये से कम में कंपनी realme 10 Pro 5G फोन के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को पेश करती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है।

    फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन 5000 mAH की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 108MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

    comedy show banner
    comedy show banner