Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Shopping Days: Rs 1 ऑफर्स से लेकर जानें मुख्य डिस्काउंट के बारे में

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 03:56 PM (IST)

    Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर Flipkart Big Shopping Days sale को टीज करना भी शुरू कर दिया है। यह सेल 15 जुलाई से शुरु होकर 18 जुलाई तक चलेगी।

    Flipkart Big Shopping Days: Rs 1 ऑफर्स से लेकर जानें मुख्य डिस्काउंट के बारे में

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart अपनी वेबसाइट पर फ्रेश सेल शुरू करने वाला है। ई-रिटेल साइट ने अपनी वेबसाइट पर Flipkart Big Shopping Days sale को टीज करना भी शुरू कर दिया है। इसमें उपभोक्ताओं को मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट की डिटेल्स हाइलाइट की गई हैं। यह सेल 15 जुलाई से शुरु होकर 18 जुलाई तक चलेगी। सेल के पहले दिन, फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स डील्स को एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, बाकि सब को सेल में 16 जुलाई से खरीदने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Shopping Days में जानते हैं कुछ हाईलाइट डिस्काउंट के बारे में:

    - टीवी और होम एप्लायंसेज जैसे की वाशिंग मशीन पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    - इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    - अपैरल और शूज पर 40 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    - होम प्रोडक्ट्स और फर्नीचर पर 40 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    - बुक्स, टॉयज और स्पोर्ट्स गुड्स जैसे की क्रिकेट बैट पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

    - इस सेल में मोबाइल फोन्स पर भी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा , लेकिन फ्लिपकार्ट ने अभी तक फोन्स पर मिलने वाली डील्स साझा नहीं की हैं।

    - ग्रोसरी आइटम्स पर Rs 1 डील्स

    Flipkart पर मिलने वाली डील्स अच्छी तो लग रही हैं, लेकिन अभी किसी भी डील की ज्यादा डिटेल उपलब्ध नहीं है। अधिकतर डील्स को 15 जुलाई या ठीक उससे पहले रिवील किया जाएगा। फ्लिपकार्ट की आने वाली सेल में स्मार्ट टीवी Rs 21999 की शुरूआती कीमत में उपलब्ध होंगे। गेमिंग लैपटॉप्स Rs 51999 की शुरूआती कीमत में मिलेंगे। अभी तक की प्रिव्यू डील्स में कुछ खास तो देखने को नहीं मिला है। Flipkart ने रिवील किया है की इस सेल में Realme फोन्स Rs 7499 की कीमत से शरू होंगे। Nokia 5.1 प्लस Rs 9999 में मिलेगा, Poco F1 की कीमत Rs 19,999 होगी, Infinix Note 5 Rs 7999 में आएगा और Vivo V9 Pro Rs 15990 में मिलेगा।

    अगर आप नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। Nokia 5.1Nokia 3.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को खरीदने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें। 

    अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहांHonor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    लॉन्च से पहले Honor 9X Pro और Honor 9X के डिटेल्स फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास

    Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की Alpha Sale आज 12PM से शुरू, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स

    Whatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत