iPhone 14 से पहले इस फोन को Apple ने यलो कलर में किया था पेश
Apple ने iPhone 5c लॉन्च किया था जो कई रंगों में आने वाला पहला iPhone था जिसमें सनी यलो कलर वेरिएंट भी शामिल था जिसने एपल लवर्स का दिल चुरा लिया था। यह पॉली कार्बोनेट से बना पहला आईफोन था। (फाइल फोटो जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए एक नया पीला कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने यलो कलर ऑप्शन में फोन को लॉन्च किया है। iPhone 14 को यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च करने से Apple एक और स्मार्टफोन को पीले कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। आइये जानते हैं वो फोन कौन सा था और उसे कब लॉन्च किया गया था।
iPhone 5c को पीले कलर में किया गया था पेश
आपको बता दें कि, Apple ने iPhone 5c लॉन्च किया था, जो कई रंगों में आने वाला पहला iPhone था, जिसमें सनी यलो कलर वेरिएंट भी शामिल था जिसने ऐपल लवर्स का दिल चुरा लिया था। यह पॉली कार्बोनेट से बना पहला आईफोन था जो, जो एक प्रकार की प्लास्टिक से बनाया गया था। बाजार में इसे येलो, नीले, हरे, गुलाबी और सफेद सहित कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। यह पहली बार था जब Apple ने अपने iPhones के लिए अलग-अलग रंगों के साथ प्रयोग किया था।
iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन एक जैसी है। भारत में iPhone 14 और iPhone 14 Plus के यलो कलर वेरिएंट की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू होती है। फोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होंगे। फोन अभी खरीद के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि नए यलो कलर वेरिएंट की सेल 14 मार्च से शुरू होगी। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए कैनरी येलो, ऑलिव, स्काई और आइरिस सहित चार नए कलर में सिलिकॉन केस भी पेश किए हैं।
iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि CAD फाइलें बताती हैं कि iPhone 15 में 6.2 इंच का नया डिस्प्ले हो सकता है। हालाकि, डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट का खुलासा होना अभी बाकी है। इसके अलावा आईफोन 15 में आईफोन के लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी-टाइप सी के होने की भी उम्मीद है। वहीं यह भी उम्मीद की जाती है कि Apple स्टैंडर्ड iPhones पर डुअल-कैमरा सेटअप होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।