Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ते दाम में iPhone 14 खरीदने का आखिरी मौका, जानें कहां मिल रही डील और कब तक है ऑफर

    फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के टीज़र से पता चलता है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। जबकि प्लेटफॉर्म ने अभी तक छूट वाली कीमत का खुलासा नहीं किया है। (जागरण फाइल फोटो )

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 10 Mar 2023 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 14 Flipkart Sale Discount Offer tech news

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट पर कल यानी 11 मार्च से बिग सेविंग डेज़ सेल (Flipkart Big Saving Days sale) शुरु हो जायेगी। यह सेल प्लेटफॉर्म पर 15 मार्च तक जारी रहेगी। सेल के दौरान, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स पर भारी छूट मिलेगी। टीज़र से पता चलता है कि सेल में iPhone 14 मॉडल भी बंपर छूट के साथ उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

    फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के टीज़र से पता चलता है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। जबकि प्लेटफॉर्म ने अभी तक छूट वाली कीमत का खुलासा नहीं किया है। टीज़र से पता चलता है कि iPhone 14 70,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। इसके अलावा बैंक ऑफर भी होगा जिससे फोन की कीमत में और कटौती होगी। इसी तरह, iPhone 14 Plus भी लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

    iPhone 14 की कीमत

    iPhone 14 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है। 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है। आईफोन 14 प्लस की बात करें तो फोन के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। 256GB और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये है।

    क्या पुराने फोन के बदले नया iPhone 14 खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है ?

    अगर आप बड़ा आईफोन चाहते हैं तो आईफोन 14 प्लस ज्यादा मायने रखता है। लेकिन फिर, अगर आपको कॉम्पैक्ट फोन पसंद हैं, तो आईफोन 14 आपके लिए है। जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है तो दोनों ही फोन कई डिजाइन और लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशंस ऑफर करते हैं। IPhone 14 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, A15 बायोनिक चिपसेट, 512GB तक स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सिस्टम और लेटेस्ट iOS सॉफ्टवेयर दिया गया है।

    जहां तक ​​अफवाहों और लीक की बात है, तो आईफोन 15 डिजाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन के मामले में आईफोन 14 की तुलना में काफी अपग्रेड होगा। Apple ने अभी तक iPhone 15 के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।