Move to Jagran APP

iPhone 14 सीरीज से इतने अलग होंगे आईफोन 15 के ये मॉडल, डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक कई बदलाव

Apple जल्द ही अपनी नई आइफोन सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च से पहले कई लीक में इसके फीचर्स सामने आ गए है। इसमें बताया गया है कि iPhone 15 के मॉडल iPhone 14 से कितने अलग हो सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sat, 25 Feb 2023 06:10 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2023 07:06 PM (IST)
iPhone 14 सीरीज से इतने अलग होंगे आईफोन 15 के ये मॉडल, डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक कई बदलाव
iPhone 14 models are different from iPhone 15, know the details here representative Image

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हर साल की तरह Apple इस साल भी अपनी आईफोन सीरीज लॉन्च करेगी, जिसे iPhone 15 कहा जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी टॉप-एंड iPhone 15 Ultra एक बड़ा अपग्रेड लेकर आएगी। इसमें आपको पेरिस्कोप कैमरा, नया टाइटेनियम फ्रेम डिजाइन, USB-C चार्जिंग पोर्ट, पावरफुल और नया A17 बायोनिक चिपसेट जैसे बड़े बदलाव देखने को मिल सकती है।

loksabha election banner

अगर आप iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि मौजूदा iPhone 14 के मुकाबले ये मॉडल काफी बेहतर होंगे। इसके साथ ही आईफोन 14 प्लस की तुलना में अपकमिंग मॉडल के डाइमेंशन में केवल मामूली अंतर होगा।

iPhone 14 Plus से बड़ा होगा iPhone 15 Plus

9to5Mac की नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि iPhone 15 Plus 160.87mm लंबा, 77.76mm चौड़ा और 7.81mm मोटा बताया जा रहा है। जबकि iPhone 14 Plus का डाइमेंशन 160.84mm लंबा, 78.07mm चौड़ा और 7.79mm मोटा है। इसका मतलब ये है कि iPhone 15 Plus, iPhone 14 Plus से थोड़ा लंबा, पतला और मोटा होगा। इसके अलावा iPhone 15 Plus के पीछे का कैमरा बम्प भी 14 Plus इसकी तुलना में मोटा होगा।

iPhone 15 में iPhone 14 Pro से बड़ा डिस्प्ले

बता दें कि iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि CAD फाइलें बताती हैं कि iPhone 15 में 6.2 इंच का नया डिस्प्ले हो सकता है। हालाकि, डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट का खुलासा होना बाकी है, लेकिन iPhone 15 अपग्रेड में इसकी आप उम्मीद की जा सकती है।

रिपोर्ट से मिली जानकारी

9to5Mac ने कुछ CAD इमेज का खुलासा किया, जो यह भी दर्शाता है कि iPhone 15 भी इस साल नए डायनेमिक आइलैंड में नॉच डिजाइन के साथ नहीं आएगा। बता दें कि आपको आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में आई-आकार का कट-आउट डायनेमिक आइलैंड मिलते है।

इसके अलावा आईफोन 15 में आईफोन के लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी-टाइप सी के होने की भी उम्मीद है। वहीं यह भी उम्मीद की जाती है कि Apple स्टैंडर्ड iPhones पर डुअल-कैमरा सेटअप रखेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.