Move to Jagran APP

17 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ 1500 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये 4 फोन, जानें खासियतें

इस पोस्ट में हम आपको 5 फीचर फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1900 एमएएच से ज्यादा बैटरी उपलब्ध करा रही हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 14 Aug 2018 11:36 AM (IST)Updated: Tue, 14 Aug 2018 05:08 PM (IST)
17 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ 1500 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये 4 फोन, जानें खासियतें
17 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ 1500 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये 4 फोन, जानें खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय हैंडसेट मार्केट में फीचर फोन्स का दबदबा अब भी कायम है। काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2018 की पहली पहली तिमाही में फीचर फोन का मार्केट दोगुना हो गया है। जबकि ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। मल्टी-लैंग्वेज फीचर सपोर्ट, टाइम टॉकर, ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स और लॉन्ग बैटरी बैकअप के आधार पर स्मार्टफोन के युग में भी फीचर फोन को यूजर्स अपनी पहली पसंद मानते हैं।

loksabha election banner

इस पोस्ट में हम आपको 5 फीचर फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1900 एमएएच से ज्यादा बैटरी उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही इनकी कीमत 1500 रुपये से कम है।

Reliance JioPhone:

इस फोन की प्रभावी कीमत शून्य है। इसे खरीदने के लिए यूजर्स को 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी। इसे तीन साल बाद वापस कर दिया जाएगा। यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

Micromax Bharat 1:

इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G LTE, VoLTE और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की कीमत 1,499 रुपये है।

Tambo S2430:

इस फोन में 1900 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 20 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। इसमें 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 240 x 320 है। इसे प्रीमियम मैटेलिक फिनिश के साथ बनाया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम फोन है। साथ ही इसमें एफएम रेडियो भी दिया गया है। इसकी कीमत 1,410 रुपये है।

Itel it5231:

इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 0.3 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1900 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 17 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है। इसकी कीमत 1,172 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Flipkart ने eBay इंडिया को किया बंद, रिफर्बिश्ड सामान खरीदने के लिए नया प्लेटफॉम होगा लॉन्च

CBSE और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाया हाथ, पेपर लीक होने से बचने के लिए उठाए ये कदम

WhatsApp पर अब ब्लॉक कॉन्टैक्ट की चैट हिस्ट्री कर पाएंगे डाउनलोड, जानें कैसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.