Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart ने eBay इंडिया को किया बंद, रिफर्बिश्ड सामान खरीदने के लिए नया प्लेटफॉम होगा लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Aug 2018 02:31 PM (IST)

    ईबे इंडिया के ट्रांजिशन पेज पर बताया गया था कि ई-बे 14 अगस्त से नए ऑर्डर लेने बंद कर रही है

    Flipkart ने eBay इंडिया को किया बंद, रिफर्बिश्ड सामान खरीदने के लिए नया प्लेटफॉम होगा लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फ्लिपकार्ट ने ईबे इंडिया को पूरी तरह से बंद दिया है। फ्लिपकार्ट ने ई-बे से पिछले साल अगस्त में पार्टनरशिप की थी। ईबे को बंद करने के बाद फ्लिपकार्ट रिफर्बिश्ड सामान के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी जिससे वह बाजार के उस बड़े हिस्से में कदम रख सके जो कि मुख्य रूप से असंगठित है। ईबे इंडिया के ट्रांजिशन पेज पर बताया गया था कि ई-बे 14 अगस्त से नए ऑर्डर लेने बंद कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईबे इंडिया के मुताबिक, 14 अगस्त तक की गई सभी खरीदारियों या रिटर्न्स को ईबे गारंटी द्वारा प्रोटेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया कि यूजर्स की खरीदारी की हिस्ट्री My PaisaPay और My eBay पर उपलब्ध है। पिछले महीने फ्लिपकार्ट के सीईओ कलयाण कृष्णमूर्ति ने ई-मेल कर अपने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी रिफर्बिश्ड सामान के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी।

    कृष्णमूर्ति ने मेल में आगे कहा था, “EBay.in पर किए गए अध्ययन के मुताबिक, हमने रिफर्बिश्ड सामान के लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनाया है। इस लॉन्च के लिए EBay.in के सभी ग्राहकों के ट्रांजेक्शन को रोक दिया जाएगा और उन्हें नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।” साथ ही यह भी कहा कि नया प्लेटफॉर्म फ्लि‍पकार्ट से अलग होगा और यह अलग तरह के ग्राहकों को टारगेट करेगा। उन्हों ने कहा कि हम इस नए स्वतंत्र ब्रैंड में इन्वेस्ट करने के लि‍ए प्रति‍बद्ध हैं।

    आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट-ईबे इंडिया मर्जर की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी। ईबे ने 2004 में भारतीय बाजार में कदम रखा था।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Pocophone F1 इन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, देखें अनबॉक्सिंग वीडियो

    CBSE और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाया हाथ, पेपर लीक होने से बचने के लिए उठाए ये कदम

    WhatsApp पर अब ब्लॉक कॉन्टैक्ट की चैट हिस्ट्री कर पाएंगे डाउनलोड, जानें कैसे