Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Delivery Scam: सावधान! कहीं शेयर तो नहीं कर दिया OTP, बैंक अकाउंट हो जाएगा निल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 03:27 PM (IST)

    आजकल स्कैमर्स ई-कॉमर्स साइट के डिलीवरी एजेंट बनकर अकाउंट से पैसे चुरा रहे हैं। डिलीवरी के नाम पर वे आपसे OTP की मांग करते हैं। अगर आप OTP दे देते हैं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Beware of fake delivery scam, don’t share otp

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऑनलाइन शॉपिंग आज कल बहुत कॉमन बात है और लोग अलग-एलग साइट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या हो कोई फेक डिलीवरी का नाम लेकर आपके पूरे पैसे ऑनलाइन गायब कर दें। जी हां ऐसा हो रहा है। आजकल फेक डिलीवरी घोटाला या कैश-ऑन-डिलीवरी घोटाला वायरल हो रहा है। स्कैमर्स अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइटों से डिलीवरी एजेंट बनकर लोगों के बैंक खातों से सीधे पैसे चुरा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTP मांग रहे हैं स्कैमर्स

    अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट ने ऑनलाइन डिलीवरी धोखाधड़ी से लड़ने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) डिलीवरी वेरिफिकेशन शुरू किया है। इसमें, कस्टमर्स से कहा जाता है कि वे अपने डिलीवरी पैकेज की जांच करें और फिर पैकेज की पाने की पुष्टि करने के लिए अपने फोन पर मिलने वाले ओटीपी को डिलीवरी एजेंट के साथ साझा करें। लेकिन अब ये OTP शेयरिंग एक अलग तरह का स्कैम ला रहा है।

    यह भी पढ़ें- Jio Down: घंटो बाधित रही Jio की सर्विस, यूजर्स को हुई भारी परेशानी

    डिलीवरी एजेंट बनकर चुरा रहे पैसे

    स्कैमर्स अब डिलीवरी एजेंट के रूप में लोगों से पैसे लुट रहे हैं। ऐसे कई मामलों रिपोर्ट किए गए ये स्कैमर डिलीवरी एजेंट के रूप में दरवाजे पर पहुंचते हैं और डिलीवरी से पहले लोगों से OTP मांगते हैं। एक बार जब कोई व्यक्ति OTP दे देता है, तो स्कैमर उनके फोन का क्लोन बना लेते हैं या बैंक खातों जैसे उनके डाटा को एक्सेस कर लेते हैं।

    कैसे काम करते हैं स्कैमर्स

    स्कैमर्स उन लोगों को लक्षित करते हैं जो ई-कॉमर्स वेबसाइटों से बहुत अधिक खरीदारी करते हैं। वे उन लोगों पर नजर रखेंगे जो अक्सर डिलीवरी पैकेज लेते हैं और फिर डिलीवरी एजेंट होने का नाटक करते हुए उनके दरवाजे पर चले जाते हैं। स्कैमर्स अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइटों या डाकघर से पैकेज डिलीवरी का नाम लेंगे। इसके अलावा पे-ऑन डिलीवरी पार्सल कहकर भी वे आपसे पैसे मांगते हैं।

    अगर आप पैकेज लेने से मना करते हैं तो कैंसिल करने का नाटक करके डिलीवरी या कैंसिलेशन को प्रोसेस करने के लिए स्कैमर एक ओटीपी मांगता है। स्कैमर्स को ओटीपी देते ही वे आपके फोन का क्लोन बना लेते हैं। ऐसे वे आपके बैंक खाते के डिटेल को चुरा लेते हैं।

    इन स्कैम से कैसे बचें

    कभी भी ओटीपी किसी से शेयर न करें। अगर कोई पिन मांग रहा है तो उस व्यक्ति की पहचान वैरिफाई करें। कभी-कभी डिलीवरी कंपनियां डिलीवरी से पहले एक कोड भेजती हैं, ऐसी स्थिति में पैसे देने, OTP देने और डिलीवरी की पुष्टि करने से पहले हमेशा डिलीवरी पार्सल खोलकर चैक करें। अगर कोई डिलीवरी आपको कोई संदिग्ध डिलीवरी मिलती है तो उसे स्वीकार न करें। ऑनलाइन भुगतान करने से भी आप इस समस्या से बच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Redmi K60 में मिलता है स्नैपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 120W चार्जिंग सपोर्ट, कीमत 30000 रुपये से कम