सोशल मीडिया का समय के साथ बदलता ट्रेंड, फ्री नहीं, पैसे देने पर ही मिलेंगी अब बेहतर सर्विस
Evolution of Social Media क्या आप कल्पना कर सकते हैं आज से ठीक 26 साल पहले आया सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कैसा रहा होगा। सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म SixDegrees के नाम में जाना जाता है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 1997 में हुई थी। हालांकि आज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलग इस प्लेटफॉर्म में केवल मैसेज भेजने और पोस्ट लिखने की सुविधा ही मौजूद थी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया के इतिहास पर नजर डालें तो समझ आता है कि इंटरनेट यूजर को एक दूसरे से वर्चुअली जोड़ने के लिए इन प्लेटफॉर्म की जरूरत समझी गई थी। वहीं, समय के साथ एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आना यूजर्स को बेहतर सर्विस देने की एक नई पहल थी।
26 साल पहले आया था सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म SixDegrees के नाम में जाना जाता है। इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 1997 में हुई थी। प्लेटफॉर्म के फाउंडर Andrew Weinreich थे।
यह प्लेटफॉर्म यूजर के लिए मैसेज भेजने और पोस्ट लिखने की सुविधा के साथ लाया गया था।
साल 2023 तक 26 सालों का यह सफर थ्रेड्स और एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) के रूप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बदलते स्वरूप की कहानी बयां करता है। यूजर के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने को लेकर शुरू की गईं फ्री सर्विस अब पेड हो चुकी हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बदलता ट्रेंड
फेसबुक
- मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को साल 2004 में पेश किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर पहले मैसेज और मल्टीमीडिया शेयरिंग का ही विकल्प मिलता था।
- वहीं अब फेसबुक पर एडवरटाइजिंग और बिजनेस जैसे एडवांस फीचर्स जुड़ चुके हैं। यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से पेड सर्विस भी शुरू हो चुकी हैं।
- पॉपलुर प्लेटफॉर्म अब कमर्शियल बिजनेस, ब्रांड मार्केटिंग और यूजर डेटा को कलेक्ट करने जैसे उद्देश्यों पर काम कर रहा है।
एक्स हैंडल( पूर्व में ट्विटर)
- माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की शुरुआत साल 2006 में हुई। ट्विटर का ऑरिजनल नाम Twttr था। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को ट्वीट के जरिए पोस्ट लिखने और दूसरे यूजरों के साथ बातचीत के लिए मैसेज की सुविधा मिलती है।
- आज प्लेटफॉर्म को एक्स हैंडल के नाम से जाना जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर पहले ट्वीट और मैसेज शेयरिंग की सुविधा मिलती थी।
- साल 2023 में प्लेटफॉर्म की रिब्रांडिग के साथ कंपनी का उद्देश्य एक ऐसे प्लेटफॉर्म को पेश करना है, जहां यूजर को सभी सुविधाएं एक ही जगह (everything app) मिलें।
वर्चुअल इंटरेक्शन ही नहीं अब बहुत कुछ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज के समय में यूजर को मैसेजिंग की सुविधा ही नहीं, बल्कि कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, शॉपिंग, पेमेंट जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं। इस बदलते ट्रेंड के साथ जितनी बेहतर सुविधाएं यूजर इन प्लेटफॉर्म से लेना चाहेगा, उसे फ्री की जगह पेड सर्विस लेनी होगी।
क्यों बदल रहा ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बदलते ट्रेंड के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई टेक्नोलॉजी एक वजह हो सकती है। एआई की मदद से इन प्लेटफॉर्म को यूजर की पसंद ना पसंद का बहुत हद तक जानकारियां मिलना संभव हुआ है।
एआई की मदद से प्लेटफॉर्म यूजर के कंटेंट पर नजर रख रहे हैं, ताकि यूजर को उनकी पसंद का ही कंटेंट दिया जा सके। यूजर को लुभाने की यह कोशिश ही यूजर से पैसा निकलवाने के उद्देश्यों को पूरा कर रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज हर दूसरे इंटरनेट यूजर की बड़ी जरूरत बन गए हैं, ऐसे में अब जानकार भविष्य के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कल्पना भी इंसानों की प्राथमिक जरूरत के रूप में करने लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।