Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elista ने लॉन्च किए 4K रेजोल्यूशन और इन-बिल्ट 48W स्पीकर बार वाला QLED Google TV, जानें कीमत और खूबियां

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    Elista ने भारत में QLED Google TV लॉन्च किए हैं जो 4K रेजोल्यूशन और इन-बिल्ट 48W स्पीकरबार के साथ आते हैं। 32-इंच मॉडल की कीमत 23990 रुपये 43-इंच की 35990 रुपये और 55-इंच की 69990 रुपये है। ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। इनमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी है।

    Hero Image
    Elista ने भारत में लॉन्च किए तीन स्मार्ट टीवी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Elista ने फेस्टिव सीजन से ठीक पहले भारत में QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी के लेटेस्ट टीवी एंड्रॉयड आधारित Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। Elista की लेटेस्ट QLED smart TV लाइनअप के तीन मॉडल - 32-इंच, 43-इंच और 55-इंच पेश किए हैं। ये टीवी 4K UHD रेजोल्यूशन, 2GB तक रैम और 16GB तक की स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारे गये हैं। यहां हम आपको Elista QLED Google TV की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elista QLED Google TV की कीमत

    Elista QLED Google TV के 32 इंच मॉडल की कीमत 23,990 रुपये है। इसके साथ ही 43-इंच और 55-इंच वाले टीवी की कीमत क्रमश: 35,990 रुपये और 69,990 रुपये हैं। कंपनी के लेटेस्ट QLED स्मार्ट टीवी को भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।

    Elista QLED Google TV के स्पेसिफिकेशन्स

    Elista QLED Google TV के 32-इंच और 43-इंच मॉडल की बात करें तो ये HD (720p) और full-HD (1080p) रेजोल्यूशन सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही 55-इंच मॉडल 4K UHD रेजोल्यूशन के साथ HDR10 सपोर्ट करते हैं। Elista के लेटेस्ट टीवी बैजल-लेस फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी के तीनों टीवी एंड्रॉयड पर आधारित Google TV OS पर रन करते हैं। यानी यूजर्स Google Play Store से टीवी पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

    Elista QLED Google TV इन-बिल्ट 48W साउंडबार स्पीकर के साथ आते हैं। ये टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं, जो घर पर यूजर्स को थेटर जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

    Elista QLED smart TV में कंपनी ने Google Chromecast का सपोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स टीवी पर अपने फोन या लैपटॉप को कास्ट कर सकते हैं। 32-इंच और 43-इंच के मॉडल में कंपनी ने 1.5GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही 55-इंच वाले मॉडल में 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज मिलती है।

    इस टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, JioHotstar, YouTube, और Sony LIV जैसी ऐप्स प्री-इंस्टॉल आती हैं। Elista QLED Google TV में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz/5GHz) और HDMI के तीन पोर्ट मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Kodak ने लॉन्च किया 6399 रुपये का टीवी, JioHotstar के साथ YouTube भी चलेगा