CMF Phone 2 Pro में मिलेगा Essential Key, लॉन्चिंग से पहले जानें क्या होंगी खूबियां
CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग जल्द होने वाली है। इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी इसके अलग-अलग फीचर्स को टीज कर रही है। कुछ दिनों पहले कंपनी इस फोन के कैमरा सेटअप को लेकर जानकारी शेयर की थी। अब कंपनी ने इस फोन में दिए जाने वाले Essential Key को लेकर डिटेल जारी की है। इससे यूजर्स कई काम कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में 29 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म किए हैं। CMF Phone 2 Pro के लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि इस फोन को एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। यहां हम आपको नथिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
CMF Phone 2 Pro का डिजाइन
नथिंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन को भी टीज किया है। इस फोन का रियर पैनल डुअल कलर टोन के साथ आएगा। रियर पैनल को देखने से पता चलता है कि आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा के लिए बंप भी नहीं दिया गया है।
CMF Phone 2 Pro में मिलेगा Essential Key
लेटेस्ट टीजर में CMF ने कन्फर्म किया है कि Phone 2 Pro में Essential Key मिलेगा। यह Essential Key काफी हद तक Nothing Phone (3a) सीरीज की तरह होगा।
इस बटन की मदद से यूजर्स स्क्रीनशॉट, फोटो और वॉइस नोट जैसे कई काम के लिए शॉर्टकट सेट कर पाएंगे।
इसके साथ ही यह डिवाइस एआई पावर्ड सेंचुरी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इससे यूजर्स एक जगह से कई चीजें ऑर्गनाइज कर पाएंगे। यह ऑडियो, इमेज और टेक्स्ट को अलग-अलग कैटेगरी में शॉर्ट करेगा। फिलहाल इस फोन में मिलने वाले एआई फीचर्स को लेकर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Tap into your second memory with Essential Space.
Brought to life with AI. Capture, organise and take action on CMF Phone 2 Pro. pic.twitter.com/NOAwhcesUy
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) April 20, 2025
CMF Phone 2 Pro: क्या होगा खास?
CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलेगा। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बजट सेगमेंट में बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा, जो 120fps में BGMI गेमिंग और 53 परसेंट नेटवर्क बूस्ट और 1000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा।
CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया जाएगा। यह लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। सीएमएफ का यह फोन दो कलर - ब्लैक और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जाएगा।
अपकमिंग CMF Phone 2 Pro को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन भारत में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। CMF Phone 1 को कंपनी ने भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। CMF Phone 2 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।