Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से उठा पर्दा

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कैमरा सेटअप से पर्दा उठा दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें दो कैमर ...और पढ़ें

    Hero Image
    CMF Phone 2 Pro में मिलेगा 50MP का कैमरा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग जल्द ही CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी इसे डिजाइन, चिपसेट और कैमरा मॉड्यूल को टीज कर चुकी है। नथिंग का यह स्मार्टफोन 28 अप्रैल को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। CMF के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो CMF Phone 1 के मुकाबले अपग्रेडेड होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro कैमरा सेटअप

    CMF Phone 2 Pro के लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को लेकर जानकारी शेयर की है। इस फोन में डुअल कैमरा सेंसर मिलेंगे जो बिना किसी बॉर्डर को होंगे। वहीं तीसरा कैमरा सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में दो स्क्रू भी मिलेंगे, जैसा CMF Phone 1 में दिया गया था।

    CMF Phone 2 Pro के कैमरा स्पेक्स भी कंपनी कन्फर्म कर चुकी है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जिसका साइज 1/1.57-इंच है। यह इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ा इमेज सेंसर है। इसके साथ इस फोन में 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इस सेगमेंट में यह टेलीफोटो लेंस भी पहली बार मिलेगा। तीसरे इमेज सेंसर की बात करें तो यह 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। CMF Phone 1 में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप (50MP + 2MP) दिया था। इसके साथ ही फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

    CMF Phone 2 Pro के चिपसेट को कंफर्म करते हुए कंपनी ने बताया इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया था। कंपनी का दावा है कि इसकी सीपीयू परफॉर्मेंस 10 प्रतिशत और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस 5 प्रतिशत बेहतर है। यह फोन 120fps पर BGMI गेमिंग सपोर्ट करेगा।

    क्या होगी कीमत?

    Geekbench लिस्टिंग से पता चलता है कि नथिंग के सब-ब्रांड का यह फोन Android 15 OS और 8GB RAM पर रन करेगा। CMF Phone 2 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, CMF Phone 1 को कंपनी ने 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

    यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा OnePlus 13T, लॉन्चिंग से पहले चेक करें डिटेल्स