Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13T स्मार्टफोन में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6260mAh की बैटरी, लॉन्चिंग से पहले जानें डिटेल्स

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 01:30 PM (IST)

    OnePlus 13T स्मार्टफोन चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स कन्फर्म किए हैं। यह फोन कॉम्पेक्ट साइज में रिलीज किया जाएगा। वनप्लस 13 सीरीज का यह तीसरा फोन होगा जो क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही फोन में 6000mAh से बड़ी बैटरी होगी।

    Hero Image
    OnePlus 13T स्मार्टफोन चीन में जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13T स्मार्टफोन चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन कंपनी के OnePlus 13 सीरीज को ज्वॉइन करेगा। इस लाइनअप का यह तीसरा स्मार्टफोन है। वनप्लस का यह फोन Vivo X200 Pro Mini और OPPO Find X8s की तरह कॉम्पेक्ट साइज में लॉन्च होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन की कई डिटेल्स कन्फर्म कर चुकी है। अब कंपनी ने इसे OnePlus 13T चिपसेट, बैटरी, साइज और मैग्नेटिक केस जैसी जानकारी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13T चिपसे और बैटरी कन्फर्म

    OnePlus 13T स्मार्टफोन 6260mAh ग्लेशियल बैटरी के साथ लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला कॉम्पेक्ट फोन है, जिसमें 6000mAh से बड़ी बैटरी दी जाएगी। इससे पहले OPPO Find X8s और Vivo X200 Pro Mini में कंपनी ने 5700mAh की बैटरी दी गई है।

    OnePlus ने कन्फर्म है कि यह फोन बायपास चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यानी अगर चार्जिंग के दौरान फोन यूज करते हैं तो यह सीधे चार्जर से पावर लेगा। इससे फोन चार्जिंग के दौरान यूज करने पर हीट नहीं करेगा। इस फोन के प्री-रिजर्वेशन पेज से पता चलता है कि OnePlus 13T स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    OnePlus 13T स्मार्टफोन में स्लिक ग्लास टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो इस फोन स्लिकी टच फील ऑफर करेगा। वनप्लस का यह फोन क्लाउड इंक ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कॉम्पेक्ट 6.32-इंज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। Weibo की एक दूसरी पोस्ट से पता चलता है कि OnePlus 13T स्मार्टफोन Sandstone Magnetic प्रोटेक्टिव केस के साथ आएगा, जिसे कंपनी ने OPPO Mag Magnetic नाम दिया है।

    OnePlus 13T कैसा होगा डिजाइन

    OnePlus 13T स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इन तस्वीरों में फोन को OnePlus 13, Vivo X200 Pro Mini और OPPO Find X8s के साथ कंपेयर किया गया । इससे पता चलता यह कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आएगा। इसके साथ ही वनप्लस ने कैमरा मॉड्यूल को रीडिजाइन भी किया है। इसके साथ वनप्लस के इस फोन के कैमरा सेटअप में Hasselblad ब्रांडिंग भी नहीं मिलती है।

    OnePlus 13T स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर की जगह एक्शन बटन Quick Key मिलेगा। Snapdragon 8 Elite से लैस इस फोन की कीमत कितनी होगी, फिलहाल यह जानकारी नहीं है। रियलमी ने इस प्रोसेसर वाले Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन को CNY 3,099 (करीब 36,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है।

    यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा Oppo K13 5G, कम कीमत में इतने तगड़े फीचर्स!

    comedy show banner
    comedy show banner