Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome Book के लिए जारी हुआ ChromeOS 111 का स्टेबल अपडेट, मिला फास्ट पेयरिंग सपोर्ट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 05:47 PM (IST)

    ChromeOS 111 Stable Update गूगल क्रोमबुक यूजर के लिए ChromeOS 111 का स्टेबल अपडेट जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में क्रोमबुक पर फास्ट पेयर फीचर को भी जोड़ा गया है। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस नए अपडेट को इनस्टॉल करना पड़ेगा। (फाइल फोटो जागरण )

    Hero Image
    ChromeOS 111 stable update is now available for Chromebook Users

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Chrome बुक के लिए ChromeOS 111 का स्टेबल वर्जन जारी कर रहा है। नया स्टेबल अपडेट एक ही Google अकाउंट को शेयर करने वाले सपोर्टेड प्लेटफॉर्म के बीच गैजेट्स पर पहले से ज्यादा बेहतर अनुभव देगा। ChromeOS 111 वर्जन आने वाले दिनों में व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर जल्द ही अपने डिवाइस पर एक नया अपडेट देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChromeOS 111 की खासियत

    Google ब्लॉग के अनुसार, नए ChromeOS 111 स्टेबल अपडेट अब Chrome Book यूजर के लिए उपलब्ध है, जो फास्ट पेयर जैसे फीचर को लाता है। यह ईयरबड्स और वियरेबल्स सहित ब्लूटूथ डिवाइसों के लिए पेयरिंग को आसान बनाएगा। इसके अलावा, यह यूजर को उन डिवाइसों को फास्ट पेयर-इनेबल प्लेटफॉर्म के बीच आसानी से ट्रांसफर करने देगा, जो एक Google अकाउंट शेयर करते हैं। फिलहाल, फास्ट पेयर फीचर सिर्फ ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस और क्रोमबुक को सपोर्ट करती है।

    Fast Pair Feature को ऐसे करें एक्सेस

    क्रोमबुक पर फास्ट पेयर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ब्लूटूथ चालू करना होगा और फास्ट पेयर-सपोर्टेड डिवाइस जैसे पिक्सेल बड्स को पेयरिंग मोड में रखना होगा। यदि डिवाइस Chrome बुक के लिए नया है, तो यूजर को कनेक्ट पर क्लिक करना होगा। हालांकि, यदि डिवाइस को पहले क्रोमबुक से कनेक्ट किया गया है, तो यह फास्ट पेयर के माध्यम से ऑटोमैटिक रूप से कनेक्ट हो जाएगा। Google ने जनवरी 2022 में क्रोमबुक के लिए फास्ट पेयर फीचर की घोषणा की थी। हालांकि, यह फीचर अभी रोल आउट हो रहा है।

    इन फीचर को भी Google ने किया है पेश

    हाल ही में, Google ने Mac, Windows, Linux और Chromebook के लिए भी मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर मोड पेश किए। मेमोरी और एनर्जी सेवर मोड दोनों ही डेस्कटॉप की परफॉरमेंस में सुधार करेंगे, साथ ही Google के ब्राउजर का उपयोग करते समय बैटरी लाइफ को बढ़ावा देंगे। मेमोरी सेवर मोड ऑटोमैटिक रूप से खाली टैब में स्टोर की गई मेमोरी को फ्री करेगा, जबकि एनर्जी सेवर फीचर बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित कर देगी और बैटरी की खपत कम कर देगी।

    Google ने पहली बार दिसंबर 2022 में मेमोरी और एनर्जी सेवर मोड पेश किया था, लेकिन यह सुविधा केवल डेस्कटॉप के लिए क्रोम तक ही सीमित थी।