Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google इवेंट से पहले सामने आई Pixel 7a की स्पेसिफिकेशन, कैमरा होगा दमदार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 09:05 PM (IST)

    Pixel 7a डिवाइस में 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी + OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। आगामी Google पिक्सेल डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। (प्रतीकात्मक तस्वीर जागरण )

    Hero Image
    Pixel 7a Specifications Online Leak Before Google Event

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Google I/O 2023 में लॉन्च से पहले Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। नई लीक टिपस्टर डेबायन रॉय (गैजेट्सडेटा) से आया है, जो हैंडसेट के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, सॉफ्टवेयर और चार्जिंग स्पीड के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो Pixel 7a, Google के मिड-रेंज Pixel 6a स्मार्टफोन का सक्सेजर है। आइये एक नजर डालते हैं कि Pixel 7a में हमें कौन -कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pixel 7a की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    लीक के अनुसार, Pixel 7a डिवाइस में 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी + OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। आगामी Google पिक्सेल डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। नई लीक से पता चलता है कि सेटअप में 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX787 सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। Sony IMX787 CMOS Exmor RS इमेज सेंसर कम रोशनी में भी शानदार इमेज कैप्चर करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    Pixel 7a के संभावित फीचर्स

    बेहतर परफॉरमेंस के लिए हैंडसेट में Google और Samsung द्वारा निर्मित Tensor G2 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह वही प्रोसेसर है जो फ्लैगशिप Pixel 7 सीरीज को पॉवर देता है। स्मार्टफोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। Pixel 7a स्टॉक एंड्रॉइड 13 के साथ ऑन द बॉक्स आएगा। लीक के मुताबिक, हैंडसेट 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फिलहाल, आने वाले स्मार्टफोन के बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

    Pixel 7a में होंगे ये बड़े बदलाव

    लीक हुए रेंडर्स से पता चला है कि Pixel 7a में इंक्रीमेंटल डिज़ाइन बदलाव होंगे। रियर पैनल में डुअल-कैमरा सेटअप के लिए समान हॉरिजॉन्टल वाइज़र जैसी पट्टी है। Pixel 7a के पावर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ हैं, जबकि सिम ट्रे बायीं तरफ है। निचले किनारे पर स्पीकर ग्रिल के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।