Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel वॉच में आया नया फीचर, यूजर्स की कई तरह से करेगा मदद

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 06:04 PM (IST)

    हाल ही में गूगल ने बताया कि वह अपने गूगल पिक्सल वॉच फाल डिटेक्शन फीचर जोड़ने जा रही है। इसकी मदद से स्मार्टवॉच यूजर्स के तेजी से गिरने पर और कुछ समय तक ना उठने की स्थिति में आपातकालीन सुविधाओं को कॉल करेगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    The fall detection feature added to google pixel watch

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google के भारत में हजारों यूजर्स है, जो अपनी जरूरत के हिसाब से कंपनी की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। भारत में कंपनी के स्मार्टफोन और वॉच के भी कई यूजर्स है। आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फीचर को फॉल डिटेक्शन कहा जाता है। जी हां गूगल ने घोषणा की है कि वह सभी पिक्सेल वॉच के लिए फॉल डिटेक्शन की सुविधा शुरू कर रहा है। ये फीचर यूजर की वॉच में निर्मित मोशन सेंसर का उपयोग करती है और यह निर्धारित करने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का उपयोग करती है। कंपनी ने एक ब्लॉक पोस्ट में यह कहा है।

    कैसे करता है काम

    बता दें कि यह फीचर यूजर के गिरने की स्थिति में और 30 सेकंड के भीतर हिलता-डुलता या प्रतिक्रिया नहीं करने पर आपातकालीन सेवाओं को कॉल करेगा। गूगल ने बताया कि कंपनी की मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के कारण पिक्सेल वॉच फॉल और "जोरदार शारीरिक गतिविधि" करने के बीच के अंतर को जानती हैं।

    पिछले साल अक्टूबर में Google ने पिक्सेल प्रोडक्ट का एक पोर्टफोलियो लॉन्च किया था, जिसमें वेयर ओएस 3.5 के साथ पहली पिक्सेल वॉच शामिल थी। इसी समय कंपनी ने फॉल डिटेक्शन की बात कही थी।

    गूगल पिक्सल वॉच

    गूगल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को 7 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया है। इसमें आपको राउंड डायल मिलता है। बता दें कि कंपनी ने इस मई 2022 में ही Google Pixel Watch से  Google IO इवेंट में पहली बार पर्दा उठाया था। बता दें कि Pixel Watch  Apple की लोकप्रिय Apple वॉच सीरीज को टक्कर देती है, जो केवल iPhones के साथ ही काम करती है। क्योंकि यह पिक्सेल वॉच अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ काम कर सकती है।