1000 भाषाओं को सपोर्ट करेगा Google का ये AI आधारित मॉडल, कैसे होगा हमारे लिए मददगार
जानकारी मिली है कि Google अपने I/O इवेंट के दौरान 20 AI आधारित प्रोडक्ट को पेश करने जा रहा है। कंपनी एक ऐसा AI मॉडल बनाने की तैयारी में है जो 1000 भाषाओं का सपोर्ट करेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ दिनों में इंसानों की तरह बात करने वाले ChatGPT और दूसरे चैटबॉट काफी चर्चा में रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि Microsoft समर्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप OpenAI ने पिछले साल यानी 2022 में अपना AI-आधारित चैटबॉट ChatGPT पेश किया। इसकी रिलीज के बाद से, चैटबॉट अपनी क्षमताओं के लिए या यूं कहें कि 'मानव-जैसी' उत्तर देने की क्षमताओं के लिए वायरल हो गया है।
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने चैटबॉट को अपने एज ब्राउजर और बिंग सर्च इंजन में भी एकीकृत किया है। Google ने भी AI-आधारित चैटबॉट के लिए हो रहे इस बदलाव में में हिस्सा लिया और अपने Bard चैटबॉट का पेश किया। उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध कराएगी। हालांकि, यह ध्यान रखना जरुरी है कि AI चैटबॉट केवल मशीन लर्निंग और भाषा मॉडल के लिए उपयोगी नहीं हैं।
20 से अधिक AI आधारित प्रोडक्ट लाएगा गूगल
बताया जा रहा है कि Google अपने वार्षिक I/O कार्यक्रम के दौरान 20 से अधिक AI-संचालित प्रोडक्ट्स को पेश करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही कंपनी एआई भाषा मॉडल बनाने के लक्ष्य पर भी काम कर रही है जो 1,000 विभिन्न भाषाओं का समर्थन करेगा। Google ने हाल ही में यूनिवर्सल स्पीच मॉडल (यूएसएम) के बारे में अधिक जानकारी साझा की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या है यूनिवर्सल स्पीच मॉडल?
Google 1,000 भाषा सपोर्ट के साथ AI भाषा मॉडल से संबंधित अपने लक्ष्यों को साकार करने में यूनिवर्सल स्पीच मॉडल को ‘जरूरी पहले कदम’ के रूप में बताया है। नवंबर 2022 में कंपनी ने न केवल अपने USM मॉडल का खुलासा किया, बल्कि एक भाषा मॉडल बनाने की अपनी योजना की भी घोषणा की, जो दुनिया की 1,000 सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं का समर्थन करेगी और जानकारी भी देगी।
Google, USM को अत्याधुनिक भाषण मॉडल के एक परिवार के रूप में वर्णित करता है, जिसमें 2 अरब पैरामीटर शामिल हैं। इन्हें 12 मिलियन घंटे के भाषण और 300 से अधिक भाषाओं में 28 अरब वाक्यों पर प्रशिक्षित किया जाता है।
क्या है यूनिवर्सल स्पीच मॉडल का उपयोग
YouTube क्लोज कैप्शन जनरेट करने के लिए USM का उपयोग करता है। यह मॉडल ऑटोमेटिक स्पीच रिकग्नेशन (एएसआर) का भी समर्थन करता है। यह तकनीक ऑटोमेटिकली भाषाओं का पता लगा सकती है और उनका अनुवाद कर सकती है जैसे - अंग्रेजी, मंदारिन, अम्हारिक्, सिबुआनो, असमिया और अन्य।
मेटा भी नए टूल पर कर रहा है काम
फिलहाल Google का दावा है कि USM 100 से अधिक भाषाओं का समर्थन करता है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह मॉडल और भी अधिक बड़े सिस्टम बनाने के लिए "नींव" के रूप में काम करेगा। मेटा भी इसी तरह के एआई ट्रांसलेशन टूल पर काम कर रहा है, जो फिलहाल अपने शुरुआती चरण में है। Google ने एक शोध पत्र भी पोस्ट किया है जहां रुचि रखने वाले यूजर्स यूएसएम के बारे में और यह कैसे काम करता है, इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।