Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone XS और iPhone XS Max को 4,499 रुपये की कीमत में घर ले जा सकते हैं आप

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 06:56 PM (IST)

    Apple ने iPhone XS और iPhone XS Max को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन को आप 4,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

    iPhone XS और iPhone XS Max को 4,499 रुपये की कीमत में घर ले जा सकते हैं आप

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Apple ने iPhone XS और iPhone XS Max को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन प्रीमियम रेंज में आते हैं, लेकिन इन फोन को आप 4,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इन दोनो स्मार्टफोन को 24 महीने की EMI पर खरीदने के लिए आपको India Store की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इन फोन्स पर मिलने वाली EMI का पता लगा सकते हैं और अपने मुताबिक ऑफर चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone XS और iPhone XS Max की EMI का लगाएं पता

    iPhone XS और iPhone XS Max की EMI का पता लगाने के लिए आपको India Store की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए अपने ब्राउजर पर आपको https://www.indiaistore.com/ टाइप करके इंटर करना होगा। यहां आपको दाईं तरफ एक Calculator का आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। क्लिक करते हैं आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, अगर आप सीधे यहां जाना चाहते हैं तो, आप https://www.indiaistore.com/emi-calculator/ पर जा सकते हैं। यहां आपको फोन की कीमत, बैंक और समय इंटर करना होगा, जिसके बाद सिस्टम आपको खुद EMI का हिसाब लगाकर देगा।

    iPhone XS पर कितना होगा EMI?

    iPhone XS के 64GB वेरिएंट को आप India Store पर 24 महीने के लिए 4,499 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 99,900 रुपये है, लेकिन 24 महीने की EMI के बाद यह आपको 1,07,976 रुपये में पड़ेगा।

    iPhone XS के 256GB वेरिएंट को आप 24 महीने के लिए 5,175 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 1,14,900 रुपये है, लेकिन 24 महीने की EMI के बाद यह आपको 1,24,200 रुपये में पड़ेगा।

    वहीं, iPhone XS के 512GB वेरिएंट को आप 24 महीने के लिए 6,076 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

    iPhone XS Max पर कितना होगा EMI?

    iPhone XS Max के 64GB वेरिएंट को आप India Store पर 24 महीने के लिए 4,499 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

    वहीं, iPhone XS Max के 256GB वेरिएंट को आप 5,678 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

    जबकि, iPhone XS के Max 512GB वेरिएंट को आप 6,587 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

    फोन पर पाएं कैशबैक

    iPhone XS और iPhone XS Max को India Store पर क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI पर खरीदने पर आपको Axis Bank और Citi Bank 5 फीसदी का कैशबैक दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

    IRCTC ऐप या वेबसाइट पर इन 5 Steps की मदद से अब पलक झपकते होगा टिकट बुक

    Youtube पर इन 4 आसान तरीकों से अब घर बैठे करें कमाई