Move to Jagran APP

Apple iPhone 13 पर मिल रहा 21000 रुपये तक का डिस्काउंट,यहां देखें शानदार ऑफर्स और डील्स

समय- समय पर फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए ऑफर्स लाता रहता है। इस बार Apple के iPhone 13 पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें आप 21400 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप इन आफर्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Sat, 03 Dec 2022 10:27 AM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 10:28 AM (IST)
Apple iPhone 13 पर मिल रहा 21000 रुपये तक का डिस्काउंट,यहां देखें शानदार ऑफर्स और डील्स
iPhone 13 available at massive discount at flipkart

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने iPhone 13 को डिस्काउंट प्राइज के साथ लिस्ट किया है। जिसमें आप इस फोन पर लगभग 21,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें कि इसमें कई ऑफर्स और डिस्काउंट शामिल है। तो आइये जानते हैं कि आप इस शानादार ऑफर का इस्तेमाल कर सकत हैं।

loksabha election banner

इतनी रखी गई iPhone 13 की कीमत

फ्लिपकार्ट ने इन फोन को 65,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया है। बता दें कि फोन की वास्तविक कीमत 69,900 रुपये है। यहां कि साइट आपको पहले ही 5% यानी 3,901 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये कीमत iPhone 13 के 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए निर्धारित की गई है। वहीं अगर आप इसका 256GB स्टोरेज मॉडस खरीदना चाहते हैं तो इसपर 9901 रुपये यानी 12 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - फोन से डिलीट हो गए फोटो या वीडियो? ऐसे करें रिकवर, इन तरीकों से मिनटों में हो जाएगा काम

मिल रहे हैं ये ऑफर्स

इन स्मार्टफोन पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आप Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करते हैं, तो 5% का कैशबैक मिलता हैं। इसके अलावा आप इस फोन को 2,256 रुपये की शुरूआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है, जिसमें आपको अपने पुराने फोन के एक्सचेंज करने 17,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप ये सभी ऑफर्स का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आप 21,400 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 13 में आपको 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको A 15 चिप की सुविधा मिलती है, जो 16 कोर न्युरल इंजन के साथ आता है।

iPhone 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें फ़्लैश लाइट के साथ 12 MP का मेन कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12 MP का ही फ्रंट कैमरा भी मिलता है। आईफोन 13 को iOS 15 को साथ पेश किया गया था लेकिन अब इसे iOS 16 का अपडेट मिल गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 3265mAh की बैटरी है, जो 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है।

यह भी पढ़ें -Android 13 थीम्ड आइकन को कैसे करें इनेबल, फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.