Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 599 रुपये वाला STV प्लान, डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैधता समेत पाएं ये मुफ्त सुविधाएं

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 07:17 AM (IST)

    BSNL का वर्क फ्रॉम होम स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान 599 रुपये में आएगा। इस प्लान में मुफ्त वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही नेशनल रोमिंग की समेत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर मुफ्त वॉइस कॉलिंग की जा सकेगी।

    Hero Image
    Photo Credit - Dainik Jagran File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से वर्क फ्रॉम होम प्री-पेड प्लान पेश किया जा रहा है। इस प्री-पेड प्लान को खासतौर पर वर्क फ्रॉम होम की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। BSNL का वर्क फ्रॉम होम स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान 599 रुपये में आएगा। इस प्लान में मुफ्त वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही नेशनल रोमिंग की समेत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर मुफ्त वॉइस कॉलिंग की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेंगी ये मुफ्त सुविधाएं

    BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में डेली 5 जीबी अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी। यह प्लान डेली 100 मुफ्त SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। BSNL के 599 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर को CTOPUP के जरिए BSNL की वेबसाइट या फिर सेल्फ केयर एक्टिवेशन किया जा सकेगा।

    251 रुपये वाला वर्क फ्रॉम होम प्लान

    BSNL की तरफ से 251 रुपये में वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया जा रहा है। इस प्लान में 70 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह डेटा स्पेशल प्लान है। अगर आप कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहते हैं, तो आपको एक अलग रिचार्ज कराना होगा। वही BSNL का 151 रुपये वाला प्लान 40 जीबी के साथ आएगा। इसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है। यह सभी प्लान भारत के सभी सर्किल पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक BSNL पोर्टल, माई बीएसएनएस ऐप, रिटेलर्स और थर्ड पार्टी साइट से कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ें 

    Amazon की शानदार डील, 20,000 रुपये से कम में खरीदें टॉप 5G स्मार्टफोन

    Xiaomi 11T Pro: इन धांसू फीचर्स के साथ कल होगी लॉन्चिंग, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक