Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 11T Pro की लॉन्चिंग आज, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 07:31 AM (IST)

    Xiaomi का अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन की टक्कर Realme और Oppo स्मार्टफोन से होगी।

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - Xiaomi 11T की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi का नया स्मार्टफोन आज यानी 19 जनवरी 2022 को लॉन्च होगा। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। Xiaomi का अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन की टक्कर Realme और Oppo स्मार्टफोन से होगी। Xiaomi 11T Pro 5G की बिक्री लॉन्च डेट यानी 19 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

    Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड पैनल मिलेगा। जो 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 10-bit डिस्प्ले के साथ Dolby Vision और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के रियर पैनल पर 108-मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल टेली फोटो लेंस सपोर्ट दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह Xiaomi की पहली एंड्राइड MIUI 13 डिवाइस होगी। इसे 3 साल के एंड्राइड अपडेट के साथ ही 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन को स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा। 

    संभावित कीमत

    Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को 40,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। यूरोप में इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को EUR 649 (लगभग 54,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 58,700 रुपये) आता है। जबकि टॉप मॉडल में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 749 (लगभग 62,900 रुपये) है।