Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने 500 रुपये से भी कम में पेश किया 600 जीबी डाटा प्लान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2018 04:16 PM (IST)

    प्रीपेड और पोस्टपेड सेक्टर में टैरिफ वॉर के बाद बीएसएनएल ने अब ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है

    Hero Image
    BSNL ने 500 रुपये से भी कम में पेश किया 600 जीबी डाटा प्लान

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान पेश किया है जिसका नाम इकोनॉमिकल ब्रॉडबैंड प्लान है। इसकी कीमत 491 रुपये है। इसके साथ कंपनी 20 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह प्लान एयरटेल को चुनौती देने के लिए पेश किया है। एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये से शुरू होकर 1,999 रुपये तक है। जानें इन प्लान्स की डिटेल्स:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें BSNL प्लान की डिटेल्स:

    इस प्लान में यूजर्स को 491 रुपये में 20Mbps की स्पीड पर 20 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह प्लान ट्विट के जरिए पेश किया है। कंपनी के बोर्ड मेंबर एन.के. मेहता ने कहा कि 491 रुपये का प्लान व्यक्तिगत और छोटो व्यापारियों के लिए उपयोगी साबित होगा। यह प्लान कस्टमर सर्विस और रिटेलर्स की मदद से लिए जा सकते हैं।

    इससे पहले कंपनी ने दो FTTH प्लान पेश किए थे। पहला प्लान Fibro Combo ULD 777 और दूसरा Fibro Combo ULD 1277 है। पहले प्लान में यूजर को 50Mbps के साथ 500 जीबी डाटा जिया जा रहा है। वहीं, दूसरे प्लान में 100Mbps स्पीड के साथ 750 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

    जानें एयरटेल के प्लान्स के बारे में:

    एयरटेल की बात करें तो कंपनी 499 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है जिसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही हैं। साथ ही 8 Mbps तक की स्पीड पर यूजर्स को 100 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। इसके साथ ही 799 रुपये के प्लान में यूजर्स को 40 Mbps तक की स्पीड पर 100 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इन इस प्लान की वैधता 6 महीने की है। दोनों ही प्लान्स में डाटा रोलओवर सुविधा नहीं है।

    यह भी पढ़ें:

    पासपोर्ट बनवाना हो या पैन कार्ड, इन 5 एप्स के जरिए कर सकेंगे कई सरकारी काम

    IRCTC से टिकट कैंसल और रिफंड के बदले नियम, जानें 5 जरूरी बातें

    व्हाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सरकार सख्त, एप में हुआ ये बदलाव