Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL के इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलेगा 477.3GB डाटा, रिलायंस जियो की छुट्टी

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2018 07:30 AM (IST)

    BSNL ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपने प्रीपेड यूजर्स को अतिरिक्त डाटा बेनेफिट्स देने का पैसला किया है

    BSNL के इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलेगा 477.3GB डाटा, रिलायंस जियो की छुट्टी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2.2GB अतिरिक्त डाटा देने का फैसला किया है। BSNL ने यह फैसला रिलायंस जियो के डाटा बेनिफिट्स वाले प्लान को चुनौती देने के लिए किया है। BSNL ने आगे आने वाले फेस्टिव सीजन (त्योहारी समय) को भुनाने के लिए किया है। इस फेस्टिव सीजन में BSNL के कुल 10 प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को अतिरिक्त डाटा का बेनिफिट मिलेगा। आइए, जानते हैं BSNL के इस ऑफर में आने वाले प्लान्स के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 666 रुपये वाला प्लान

    BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 129 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को पहले प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ मिलता था। लेकिन, इस फेस्टिव सीजन ऑफर्स की वजह से यूजर्स को अब प्रतिदिन 3.7GB डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयर कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। साथ ही, BSNL के यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है।

    BSNL के अन्य प्लान्स

    इसके आलावा BSNL के 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान्स में यूजर्स को इस फ्री डाटा बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि 186 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पहले 1GB डाटा का लाभ मिलता था अब इस प्लान में यूजर्स को अब 3.2 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 429 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ 81 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। 485 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ 90 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।

    999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 181 दिनों की है। इन सभी प्लान्स में यूजर्स को दिल्ली और मुंबई छोड़कर हर सर्किल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा BSNL के 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान्स में यूजर्स को अतिरिक्त 2GB डाटा का लाभ मिलता है।

    रिलायंस जियो सेलिब्रेशन ऑफर

    रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 2 साल पूरे किए हैं। इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने Dairy Milk ऑफर के अलावा Jio Celebrations Pack पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 11 सितंबर 2018 तक 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। अगर आज यानी 7 तारीख से देखा जाए तो यूजर को 2GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 10GB डाटा दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें:

    5G नेटवर्क पर मिलेगा 20GB प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट, इन चार बड़े सवालों का पाएं जवाब

    WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

    ये हैं सबसे पावरफुल बैटरी वाले 6 स्मार्टफोन्स, 2 दिनों तक बिना रुके चलते हैं फोन