Move to Jagran APP

BSNL ने पेश किया लंबी अवधि वाला प्लान, मिल रहा 25GB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग

बीएसएनएल के इस नए प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 23 Oct 2018 10:42 AM (IST)Updated: Tue, 23 Oct 2018 07:36 PM (IST)
BSNL ने पेश किया लंबी अवधि वाला प्लान, मिल रहा 25GB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग
BSNL ने पेश किया लंबी अवधि वाला प्लान, मिल रहा 25GB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी क्षेत्र टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 1097 रुपये का एक नया रिचार्ज पैक पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 25 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। यह प्लान 6 जनवरी 2019 तक ही उपलब्ध रहेगा। इस प्लान की टक्कर जियो के 1699 रुपये के प्लान से होगी। इस प्लान में भी 365 दिन की वैधता दी गई है।

prime article banner

बीएसएनएल 1097 रुपये का प्लान:

बीएसएनल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 1097 रुपये का रिचार्ज कंपनी ने फिलहाल कोलकाता के ग्राहकों के लिए ही पेश किया है। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देशभर में फ्री मैसेज, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही रोमिंग वॉयस कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा एक साल के लिए 25 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। देखा जाए तो हर दिन यूजर को मात्र 70एमबी डाटा मिलेगा।

जियो 1699 रुपये का प्रीपेड प्लान:

इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों यानी 1 साल के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान में कुल मिलाकर यूजर को 547.5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि फिलहाल इस कीमत में आने वाला यह प्लान सबसे ज्यादा बेनिफिट उपलब्ध करा रहा है।

बीएसएनएल बनाम जियो:

दोनों प्लान्स में कीमत और डाटा का काफी अंतर है। जहां जियो एक साल के अंदर 547.5 जीबी डाटा दे रहा है। वहीं, बीएसएनएल केवल 25 जीबी डाटा दे रहा है। साथ ही दोनों की कीमत में 602 रुपये का अंतर है।

यह भी पढ़ें:

पेटीएम महा कैशबैक सेल: गूगल, एप्पल और वीवो के स्मार्टफोन्स पर 12000 रु तक का Cashback

5G के आने के बाद इन 6 तरीकों से बदल जाएगा आपके जीने का तरीका

Apple 30 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है नया iPad और MacBook Air


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.