डुअल-सिम इस्तेमाल करने वालों की बल्ले-बल्ले, BSNL के इस रिचार्ज प्लान में डेटा और कॉलिंग का महीने भर उठाएं मजा
BSNL Prepaid Recharge Plan बीएसएनएल के प्रीपेड यूजर हैं और कॉलिंग इंटरनेट के लिए किसी रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है। आप कंपनी का 35 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान खरीद सकते हैं। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग कीमत पर सस्ते रिचार्ज प्लान लाती हैं। हर यूजर की रिचार्ज प्लान को लेकर अलग जरूरत होती है। ऐसे में हर यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है।
बीएसएनएल का सस्ता रिचार्ज प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश करता है।
अगर आप भी बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के प्रीपेड यूजर्स हैं और कम कीमत पर डेटा और कॉलिंग के लिए किसी बढ़िया रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है।
कॉलिंग और डेटा का मिल रहा फायदा
दरअसल बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) यूजर्स के लिए कम कीमत पर डेटा और कॉलिंग के लिए 107 रुपये में रिचार्ज प्लान पेश करती है। अच्छी बात ये है कि बीएसएनएल का ये रिचार्ज प्लान कॉलिंग और डेटा के फायदों के साथ 1 महीने से ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है।
107 रुपये में मिल रही 35 दिन की वैलिडिटी
बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को 35 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश करता है। इस रिचार्ज प्लान के फायदों की बात करें तो यूजर को महीने भर के लिए 3जीबी डेटा का फायदा मिलता है।
इसके अलावा कॉलिंग के लिए यूजर को 200 मिनट फ्री वॉइस की सुविधा दी जाती है। एडिशनल फायदों की बात करें तो यूजर्स को पूरे 35 दिन तक बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा भी मिलती है।
किन यूजर्स के लिए काम का है रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) का यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो कॉलिंग और इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। हालांकि, इंटरनेट और कॉलिंग के लिए मात्र 107 रुपये में महीने भर का खर्चा निकाला जा सकता है। इसी तरह डुअल सिम यूजर्स बीएसएनएल की सिम का इस्तेमाल कर इस प्लान का फायदा ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।