तीन रुपये से भी कम में 2 जीबी नेट और फ्री कॉलिंग का फायदा, BSNL के इस प्लान में मिलती है लंबी वैलिडिटी
BSNL Prepaid Recharge Plan बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाले किसी बढ़िया रिचार्ज प्लान को तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।आप कंपनी के 70 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के ऑप्शन पर जा सकते हैं। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक हैं और कम खर्चे में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। बीएसएनएल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कम खर्चे में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करता है। दरअसल हम यहां कंपनी के 197 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं।
कितने दिन चलेगा रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 2 महीने से भी ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस रिचार्ज प्लान को 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश करती है। अच्छी बात ये है कि यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में फ्री कॉलिंग के अलावा, अनलिमिटेड नेट और एसएमएस का फायदा मिलता है।
अनलिमिटेड नेट और फ्री- कॉलिंग का मजा
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 3 रुपये से भी कम के खर्च में 2जीबी नेट, फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस का फायदा मिलता है। दूसरी कंपनियों के प्लान को देखें तो एक दिन के इंटरनेट के लिए कम से कम 19 रुपये का प्लान लेना पड़ता है। ऐसे में बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए बहुत कम खर्च में 2 जीबी नेट का फायदा दे रहा है। यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में zing का एक्सेस भी ऑफर किया जा रहा है।
यही नहीं, 2जीबी नेट खत्म होने के बाद भी नेट को कम स्पीड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, बीएसएनएल के प्लान में यूजर को मिलने वाले ये सभी फायदे केवल शुरुआती 15 दिनों तक ही मिलते हैं।
किन यूजर्स के लिए काम का है प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जिन्हें नेट और कॉलिंग की खास जरूरत नहीं होती। यह प्लान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और बुजुर्गों के लिए उपयोगी है।
इस प्लान में कम खर्च में लंबे समय तक फोन में इनकमिंग सर्विस को ऑन रखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर फोन के लिए कम बजट वाले यूजर्स भी लंबी वैलिडिटी के लिए इस प्लान को खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।