Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel, Vi और BSNL के सिम में ऐसे बंद करें फ्लैश मैसेज, इन स्टेप को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 04:15 PM (IST)

    अगर आपके स्मार्टफोन पर फ्लैश मैसेज बार-बार आते हैं तो इससे अब परेशा होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप Airtel Jio BSNL और Vodafone Idea पर फ्लैश मैसेज को बंद कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण )

    Hero Image
    How to Disable Flash Messages in Airtel, VI, and BSNL Step-by-Step Guide

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। यदि आप हर बार जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या कॉल करते हैं तो एयरटेल और वोडाफोन से मिलने वाले फ्लैश मैसेज से परेशान हैं, तो यहां आपके एयरटेल और वोडाफोन सिम पर फ्लैश मैसेज को पूरी तरह से बंद करने का एक तरीका है। यह किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर आसानी से किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है Flash Messages

    एयरटेल और वोडाफोन जैसे ब्रांड डाटा इस्तेमाल और शेष डेटा सीमा के बारे में सूचित करने के लिए फ्लैश मैसेज भेजते हैं। इसी तरह, ये फ्लैश मैसेज तब भी दिखाई देते हैं जब आप एक नया वॉयस कॉल करते हैं, जहां फ्लैश मैसेज में कॉल की ड्यूरेशन, उपलब्ध वॉयस कॉल की लिमिट जैसे डिटेल शामिल होते हैं।

    Airtel में ऐसे बंद करें फ्लैश मैसेज

    अपने स्मार्टफ़ोन पर एयरटेल यूजर के लिए फ्लैश मैसेज को रोकने के लिये सिम टूलकिट सेटिंग्स का इस्तेमाल करना होगा। यह तरीका प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए बहुत अच्छा काम करता है। आइये जानते हैं कैसे इसे एक्टिव किया जा सकता है।

    1. बस अपने स्मार्टफोन के ऐप ड्रावर में नेविगेट करें
    2. Airtel Services ऐप को ढूंढें और उस पर टैप करें
    3. Airtel Now ऑप्शन का चयन करें
    4. वहां, स्टार्ट/स्टॉप पर क्लिक करें
    5. स्टॉप ऑप्शन का चयन करें, और आपका काम हो गया।

    Vi पर फ्लैश मैसेज को ऐसे करें बंद

    Vi पर फ्लैश मैसेज को दो तरह से डिसेबल किया जा सकता है। यदि आप एक पोस्टपेड यूजर हैं, तो फ्लैश मैसेज को बंद करने के लिए 199 पर "CAN FLASH" मैसेज भेजें। इसी तरह Vi पर फ्लैश मैसेज को डिसेबल करने के लिए 144 पर “CAN FLASH” मैसेज भी भेजा जा सकता है। यूजर फोन पर Vi/Vodafone services ऐप भी खोल सकते हैं और फिर फ्लैश मैसेज को डिएक्टिवेट करने के लिए फ्लैश > डिसेबल पर क्लिक कर सकते हैं।

    Reliance Jio पर फ्लैश मैसेज ऐसे करें बंद

    बस अपने स्मार्टफोन पर My Jio ऐप पर नेविगेट करें और इसे अनइंस्टॉल कर दें। उम्मीद है, इससे आपके स्मार्टफोन पर आने वाले फ्लैश मैसेज बंद हो जाएंगे। इसके अलावा, आप फ्लैश मैसेज को रोकने के लिए Jio के कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से भी जुड़ सकते हैं। इंटरनेट पर नंबर आसानी से उपलब्ध हैं।

    BSNL पर फ्लैश मैसेज को ऐसे करें बंद

    BSNL पर फ्लैश मैसेज को बंद करने के लिए, अपने फोन पर BSNL सिम टूलकिट ऐप खोलें, जो BSNL मोबाइल के नाम से हो सकता है और BSNL Buzz Service पर टैप करें और एक्टिव करें पर क्लिक करें। फिर, अपने बीएसएनएल सिम कार्ड पर फ्लैश मैसेज को डीएक्टिवेट करने के लिए Deactivate to stop the flash messages पर क्लिक करें।