Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार रिचार्ज के बाद साल भर की छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Jio दे रहा दनादन इंटरनेट स्पीड

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 05:32 PM (IST)

    जियो अपने यूजर्स के लिए कई प्लान लाता रहता है। आज हम ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगभग एक साल की वैलिडिटी देता है। इस प्लान की कीमत 895 रुपये है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    These jio plan gives 336 days validity with unlimited calling benefits

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में मुख्य रूप से 3 प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं, जिसमें जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। ये सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती हैं। जियो भी इस रेस में कभी पीछे नहीं रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जियो अपने यूजर्स के लिए मंथली, 3 महीने और साल भर वाले रिचार्ज प्लान पेश करता रहता है। आज हम एक ऐसे सलाना प्लान के बारे में बात करेंगे, जो कई बेनिफिट्स के साथ आता है। हम जिस प्लान की बात करने जा रहे हैं, वह उन यूजर्स के लिए सही विकल्प रहेगा, जो मोबाउल डाटा का कम इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग के लिए अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आइये इस प्लान के बारे में जानते हैं।

    Jio का 895 रुपये वाला प्लान

    Jio के इस सालाना प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं अगर डाटा प्लान बात करें तो इसमें आपको कुल 24GB डाटा मिलता है, जिसे 2GB डाटा/ 28 दिन के हिसाब से 12 साइकिल्स में बाटा गया है।

    इन यूजर्स को ही मिलेगी सुविधा

    इस प्लान को केवल Jio Phone यूजर्स के लिए है। इसके अलावा इस फोन में 50 SMS प्रति 20 दिनों की सुविधा और कॉम्प्लिमेंटरी Jio Apps सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एक बार आपका डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।

    ये हैं अन्य jio Phone प्लान

    इसके अलावा कंपनी कई प्लान पेश करता है, जो जियो फोन यूजर्स के लिए है। इन प्लान की कीमत 75 रुपये से शुरू हो कर 895 रुपये तक जाता है। जहां 75 रुपये वाले प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ 0.1GB का डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको कई प्लान मिलते हैं, जिसके बारे में आप प्लेटफॉर्म पर जान सकते हैं।