Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फोटोग्राफी और कैमरे के हैं शौकीन तो यह 5 स्मार्टफोन्स बने हैं सिर्फ आपके लिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Feb 2017 01:00 PM (IST)

    हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिनका कैमरा काफी अच्छा है। इन सभी की कीमत 15000 रुपये से कम की है

    फोटोग्राफी और कैमरे के हैं शौकीन तो यह 5 स्मार्टफोन्स बने हैं सिर्फ आपके लिए

    नई दिल्ली। आजकल हर कोई सेल्फी का शौकीन हो गया है। जहां देखो वहां सेल्फी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लेकिन कई बार लोगों को स्मार्टफोन साथ नहीं देता है। फोटो कितनी भी अच्छी ले लो, लेकिन स्मार्टफोन का कैमरा बेकार होने के चलते फोटोज बिगड़ जाती हैं। ऐसे में तलाश है तो एक अच्छे स्मार्टफोन की जो शानदार फोटो खींच सके। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिनका कैमरा काफी अच्छा है। इन सभी की कीमत 15,000 रुपये से कम की है।

    Lenovo K6 Note: इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन ऑपशन है। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है।

    Lyf F1 Plus: यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,790 रुपये है। ग्राहक इस फोन से शानदार फोटोज ले सकते हैं।


    InFocus Epic 1: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बेस्ट है। इसमे दो एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है।

    Panasonic Eluga Note: इस स्मार्टफोन में एक दो नहीं पूरे तीन एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है।


    Motorola Moto G4 Plus: यह फोन इस लिस्ट में सबसे अहम है, क्योंकि इससे बारिश में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। इसका रियर कैमरा डुअल टोन एलईडी से लैस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन कीमत 12,499 रुपये है।

    यह भी पढ़े,

    अब वोडाफोन में बिना नंबर बताएं कराएं रिचार्ज, ये है तरीका

    एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के लिए खतरा, 10 फीसदी प्रीमियम ग्राहक अपनी तरफ खींच सकता है जियो

    BharatQR कोड का कैसे करें इस्तेमाल, जानें इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात



    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें