Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखा डिजाइन, ऑडियो क्वालिटी भी शानदार; क्या खरीदने लायक है Audiocular-Lex IEM

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 02:26 PM (IST)

    Audiocular- Lex IEM review ऑडियोक्यूलर-लेक्स IEM स्टाइलिश लगते हैं ये भारी ईयरबड्स के साथ आते हैं जो ब्रेडेड केबल से जुड़े हैं। जिसमें गेमर्स के लिए इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑडियोक्यूलर - लेक्स IEM स्टाइलिश लगते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ऑडियोक्यूलर LEX IEM ईयरफोन लॉन्च हुए हैं। जिन्हें मैं पिछले दो-तीन हफ्ते से यूज कर रहा हूं। लेटेस्ट वायर ईयरफोन डेली यूज करने के लिहाज से मुझे कैसे लगे और इनकी ऑडियो क्वालिटी कैसी है। यहां सब बताने वाला हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और बिल्ड अच्छा है

    ऑडियोक्यूलर-लेक्स IEM स्टाइलिश लगते हैं, ये भारी ईयरबड्स के साथ आते हैं, जो ब्रेडेड केबल से जुड़े हैं, जिसमें गेमर्स के लिए इन-लाइन रिमोट और माइक दिया गया है। बड़े बड्स के बावजूद इन्हें कान में पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है। हालांकि, लंबे समय तक इन्हें कान में पहने हुए हैं तो थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

    इनका अनोखा डिजाइन देखने में वाकई अच्छा लगता है। खास बात है कि वायर और बड्स को अलग भी किया जा सकता है। इनको पहली बार आप पहनेंगे तो हो सकता है कि आप ऐसा न कर पाएं। क्योंकि अतरंगी डिजाइन की वजह से ऐसा होता है। लेकिन एक बार आप ईयरफोन को पहनना सीख गए तो कोई दिक्कत नहीं होगी। 

    ऑडियो क्वालिटी

    डिजाइन भले ही इनका अनोखा है और हो सकता है कुछ लोगों को पंसद भी न आए। लेकिन एक चीज जो मेरे हिसाब से हर किसी को पसंद आ सकती है वह है इसकी ऑडियो क्वालिटी। कीमत के लिहाज से मुझे ऑडियो क्वालिटी बहुत शानदार लगी। इसमें क्रिस्प और क्रिस्टल ऑडियो मिलता है। Aint No Sunshine के लॉसलेस हाई-फाई वर्जन के साथ ऑडियोकुलर लेक्स अच्छा परफॉर्म करता है।

    कन्क्लूजन

    वैसे, तो मार्केट में इस प्राइस रेंज में अनेकों ईयरफोन मौजूद हैं, लेकिन अगर आप कम कीमत में वायर ईयरफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए ये परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इनमें अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ यूनीक सा डिजाइन दिया गया है, जो देखने में अच्छा लगता है। 

    ऑडियोक्यूलर LEX IEM: स्पेसिफिकेशन

    • वायर ईयरफोन में 10mm टाइटेनियम कोटेड डायफ्राम है।
    • इनमें ऑप्टिमाइज मैग्नेटिक सर्किट मिल रहा है।
    • ईयरफोन में CNC एल्युमिनियम फेसप्लेट मिलता है।
    • इनमें इनलाइन माइक कंट्रोल मिलते हैं।
    • हाई प्यूरिटी सिल्वर केबल दी गई है।
    • एर्गोनॉमिक डिजाइन दिया गया है।

    ऑडियोक्यूलर LEX IEM की कीमत सिर्फ 1,390 रुपये है। इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Netflix में आया नया फीचर, इन यूजर्स होगी बल्ले-बल्ले; एक साथ डाउनलोड होगा पूरा सीजन

    यह भी पढ़ें- WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया एक बेहद जरूरी अपडेट, प्राइवेसी का है मामला; तुरंत करें इंस्टॉल