Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix में आया नया फीचर, इन यूजर्स होगी बल्ले-बल्ले; एक साथ डाउनलोड होगा पूरा सीजन

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 01:12 PM (IST)

    Netflix ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसकी मांग iOS यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे। अगर आपके पास iPhone या iPad है तो यह फीचर आपके बहुत काम का है। अब आप ...और पढ़ें

    Hero Image
    iOS डिवाइस पर Netflix का पूरा सीजन डाउनलोड करने का फीचर लाइव है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Netflix ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे सिर्फ एक टैप से पसंदीदा शो के पूरे सीजन को एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है। यह फीचर पहले सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अवेलेबल था। हालांकि, अब इसका मजा iOS यूजर्स भी ले सकते हैं। इस फीचर के मिलने से iOS यूजर्स का काफी समय बचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया सीजन डाउनलोड ऑप्शन शो के डिस्प्ले पेज पर शेयर बटन के बगल में दिया गया है, जिससे ऑफलाइन देखने के लिए कंटेंट को डाउनलोड करना फास्ट और आसान हो जाता है। यह फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी है जो यात्रा, फ्लाइट या ट्रिप के दौरान शो या फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं, जहां इंटरनेट एक्सेस नहीं होता है।

    iOS डिवाइस पर Netflix का पूरा सीजन डाउनलोड करने का फीचर लाइव है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो ऐप स्टोर पर जाकर Netflix ऐप को अपडेट करना पड़ेगा।

    नेटफ्लिक्स पर ऑफलाइन देखने की सुविधा 2016 में शुरू की गई थी और तब से कंपनी ने स्मार्ट डाउनलोड जैसी सुविधाएं ऐप में शामिल की हैं, जो देखे गए एपिसोड को अपने आप सीरीज के अगले एपिसोड से बदल देती हैं। वहीं, कंपनी के नए फीचर को मकसद ग्लोबल स्तर पर व्यूअर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करना है।

    पॉपुलर सीजन की लिस्ट

    इस अपडेट के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने अब तक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए सीजन की लिस्ट भी साझा की है। लिस्ट में सबसे ऊपर स्क्विड गेम सीजन 1 और 2 हैं, उसके बाद मॉन्स्टर: द जेफरी डेमर स्टोरी, वन पीस और क्वीन चार्लोट: ए ब्रिजर्टन स्टोरी हैं।

    नया फीचर ऐसे समय में आया है जब नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में कीमतों में बढ़ोतरी की है। प्रीमियम विज्ञापन-मुक्त योजना की कीमत अब $24.99 प्रति माह है, जबकि स्टैंडर्ड विज्ञापन-मुक्त योजना बढ़कर $17.99 हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी का असर भारतीयों पर नहीं पड़ रहा है।

    नेटफ्लिक्स भारत में अपने चार सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करता है।

    मोबाइल, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम। 149 रुपये प्रति माह की कीमत वाला मोबाइल प्लान 480p रिजॉल्यूशन में एक बार में एक डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है।

    199 रुपये की कीमत वाला बेसिक प्लान 720p रिजॉल्यूशन और एक स्ट्रीमिंग डिवाइस को सपोर्ट करता है। 499 रुपये में स्टैंडर्ड प्लान 1080p HD रिजॉल्यूशन प्रदान करता है और एक साथ दो स्ट्रीम की परमिशन देता है। आखिर में 649 रुपये की कीमत वाला प्रीमियम प्लान 4K रिजॉल्यूशन और स्पैटियल ऑडियो प्रदान करता है। साथ ही चार स्ट्रीमिंग डिवाइस को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें- DeepSeek AI पर बैन! इटली-आयरलैंड में बंद हुई सर्विस; भारत में क्या करेगी सरकार?