Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया एक बेहद जरूरी अपडेट, प्राइवेसी का है मामला; तुरंत करें इंस्टॉल

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:54 AM (IST)

    WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है। ये अपडेट View Once Feature में आ रही एक दिक्कत को ठीक करता है। इस खामी की वजह से फीचर एक तरह काम का ही नहीं रह गया था। ऐसे में अगर आप iOS यूजर हैं तो तुरंत अपने WhatsApp ऐप को ऐप स्टोर के जरिए अपडेट कर लें।

    Hero Image
    WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने आज iOS के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है। ये अपडेट व्यू वन्स फीचर में एक मेजर प्राइवेसी प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए जारी किया गया है। इस खामी के कारण यूजर्स को उन फोटो और वीडियो का एक्सेस मिल रहा था जो एक बार देखने के बाद गायब हो जाने चाहिए थे। इससे फीचर के होने का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिक्कत को सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्चर रामशठ ने डिस्कवर किया था, जिन्होंने मीडियम पर एक पोस्ट में बग के बारे में डिटेल में बताया था। रिसर्चर के मुताबिक, इस खामी की वजह से कोई भी ऐप की स्टोरेज सेटिंग्स पर नेविगेट करके व्यू वन्स प्राइवेसी प्रोटेक्शन को बायपास कर पा रहा था। । सेटिंग्स> स्टोरेज एंड डेटा> मैनेज स्टोरेज में जाकर, सेंडर की चैट को लोकेट करके और मीडिया को न्यूएस्ट में सॉर्ट करके, यूजर्स अभी भी कंटेंट को एक्सेस कर सकते थे। ऐसे में व्यू वन्स फीचर को पूरी तरह यूजलेस हो जा रहा था।

    पहले भी आ चुकी हैं दिक्कतें

    ये पहली बार नहीं है जब व्यू वन्स फीचर ने सिक्योरिटी चैलेंज का सामना किया है। पिछले साल सितंबर में, सिक्योरिटी रिसर्चर तल बे'री (Tal Be’ery) ने WhatsApp वेब पर व्यू वन्स मीडिया को व्यू और सेव करने का एक तरीका ढूंढ लिया था, भले ही फीचर केवल प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड और iOS ऐप्स पर काम करने के लिए बना था। इस दिक्कत को दिसंबर की शुरुआत में फिक्स कर दिया गया था।

    पिछले हफ्ते भी सामने आई थी दिक्कत

    पिछले हफ्ते के अंत में, एक और दिक्कत को देखा गया था, जिससे व्यू वन्स मीडिया के रेसिपिएंट्स को इसे चैट के अंदर खोलने और बंद करने के बाद भी अनलिमिटेड देखने करने की परमिशन मिल रही थी। एंड्रॉयड पुलिस के स्टाफ गुरुवार, 23 जनवरी को इसे इंटरनली रेप्लिकेट करने में सक्षम थे। लेकिन अब ये खामी नहीं दिखाई दे रही है। इससे ये माना जा सकता है कि मेटा ने वीकेंड में एक सर्वर-साइड फिक्स रोल आउट किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इस खामी को स्वीकार नहीं किया है।

    रिसर्चर को नहीं मिलेगा रिवॉर्ड

    WhatsApp की पैरेंट कंपनी, मेटा ने कन्फर्म किया कि जब रिसर्चर ने लेटेस्ट इशू रिपोर्ट किया था तो बग फिक्स पर पहले से ही काम चल रहा था। चूंकि, डिस्कवरी बग बाउंटी के लिए क्वालीफाई नहीं करती (क्योंकि मेटा को पहले से ही प्रॉब्लम के बारे में जानकारी थी)। इसलिए, कंपनी ने रिसर्चर को उनके एफर्ट्स के लिए थैंक यू कहा।

    अपडेट के जरिए मिलेगा ये भी फीचर

    लेटेस्ट अपडेट केवल प्राइवेसी की खामी को ही एड्रेस नहीं करता है। ये कई नए फीचर्स भी पेश कर रहा है। यूजर्स अब फोन नंबर सेव किए बिना कॉल्स कर सकते हैं। साथ ही अब ग्रुप कॉलिंग कैपेबिलिटीज को भी एन्हांस किया गया है। ये एडिशन्स ऐप के प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर फोकस बनाए रखते हुए ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को इंप्रूव करने का लक्ष्य रखते हैं।

    iOS यूजर्स के लिए, लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना बेहद जरूरी है ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि व्यू वन्स फीचर सही तरीके से काम करे। अपडेट ऐप स्टोर के जरिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: BSNL Prepaid Plan: ये है 90 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा