Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSNL Prepaid Plan: ये है 90 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 10:56 AM (IST)

    BSNL अपने प्रीपेड ग्राहकों को उनकी अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई तरह के प्लान ऑफर करता है। इन प्लान्स में अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट्स दिए जाते हैं। कंपनी अब देश में 4G नेटवर्क का विस्तार भी करते जा रही है। फिलहाल हम यहां BSNL के ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    BSNL अपने ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ काफी सस्ते प्लान ऑफर करता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL अपने ग्राहकों को इंडस्ट्री में दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। हालांकि, काफी सारे यूजर्स BSNL को हाई-स्पीड नेटवर्क नहीं होने की वजह से पसंद नहीं करते। लेकिन, धीरे-धीरे सरकारी टेलीकॉम कंपनी देश के सभी हिस्सों में 4G नेटवर्क इंस्टॉल कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि देश में अब 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर्स एक्टिवेट कर लिए गए हैं। बहरहाल अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और 90 दिनों की दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान तलाश रहे हैं। तो हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 201 रुपये वाला प्लान

    ये एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। BSNL का 201 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए खास तौर पर है। जो लंबी वैलिडिटी के साथ कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करेगा। साथ ही सभी उपलब्ध नेटवर्क्स पर 300 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा भी देगा। ये प्लान इसके अलावा 6GB डेटा और 99 फ्री SMS भी ग्राहकों को ऑफर करेगा। ये उन कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन चॉइस है जो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और कम से कम कीमत पर अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर नहीं करता है। ये केवल वैलिडिटी ऑफर करता है। अब आइए जानते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान।

    BSNL का 439 रुपये का प्रीपेड प्लान

    बीएसएनएल 500 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की सर्विस वैलिडिटी वाला ये प्रीपेड प्लान भी ऑफर करता है। निजी टेलीकॉम ऑपरेटर अपने यूजर्स को जो ऑफर कर रहे हैं, उसके मुकाबले में ये बहुत किफायती है। BSNL का 439 रुपये का प्लान एक वॉयस वाउचर है और यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS ऑफर करता है। इसमें कोई डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलते। लेकिन जब भी आपको डेटा की जरूरत हो, आप हमेशा किफायती डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: आपका iPhone रियल है या फेक, ऐसे करें पहचान, गलत फोन लगा हाथ तो पड़ेगा महंगा!