Xiaomi और Vivo के बाद Asus ने ZenFone Max Pro M1 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती
ZenFone Max Pro M1 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी और वीवो के बाद अब आसुस ने भी अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत को कम किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। इस फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट ZenFone Max Pro M2 को भी भारत में दिसंबर 2018 में पेश कर दिया गया है। ZenFone Max Pro M1 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Asus ZenFone Max Pro M1 की नई कीमत:
कटौती के बाद, ZenFone Max Pro M1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर नई कीमत में लिस्ट किया जा चुका है।
शाओमी के स्मार्टफोन्स और टीवी को मिला प्राइस कट:
Xiaomi Redmi 6A: इस फोन के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 600 रुपये कम कर दिया गया है। इसके बाद फोन की कीमत 5,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये घटा दिया गया है जिसके बाद इसे 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Poco F1: इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये कम में यानी 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 128 जीबी वेरिएंट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत को भी 1,000 रुपये कम किया गया है। 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की की बात करें तो इसे 1,000 रुपये की कटौती के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Xiaomi ने भारत में अपने Mi LED TV के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने Mi LED Smart TV 4A (32 इंच) की कीमत में 1,500 रुपये की, Mi LED TV 4C PRO की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की और Mi LED TV 4A PRO (49 इंच) की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। यहां जानें कितनी हुई कटौती
Vivo NEX की कीमत में हुई कटौती:
Vivo NEX को 5,000 रुपये कम कीमत में 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे तो यह कटौती स्थायी रूप से कर दी गई है लेकिन अमेजन पर चल रही वीवो कार्निवल सेल में भी इसे 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।