Vodafone Idea और Airtel से एक बार फिर आगे निकला Jio, जोड़े 1.05 करोड़ नए ग्राहक
Vodafone Idea और Airtel को पीछे छोड़ते हुए Jio ने अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से टैरिफ और डाटा सेगमेंट में वॉर चल रही है। देखा जाए तो इस वॉर में जियो का पलड़ा भारी है। वहीं, अगर ग्राहक जोड़ने की बात की जाए तो रिलायंस जियो इस मामले में भी सबसे आगे है। कंपनी ने अक्टूबर 2018 में 1.05 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 26.27 करोड़ हो गई है। ग्राहक जोड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर BSNL रही। यह आंकड़ें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जारी किए हैं।
TRAI का क्या है कहना ?
TRAI ने कहा है कि GSM, CDMA, LTE तीनों को मिलाकर वायरलेस ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 0.6 फीसद की बढ़ोतरी हुई। यह 117 करोड़ रही। वहीं, सितंबर में कुल मिलाकर 116.92 करोड़ वायरलेस ग्राहक थे। साथ ही यह भी बताया कि अक्टूबर महीने में शहरों में वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 64.82 करोड़ हो गई। यह सितंबर में 64.77 करोड़ थी। वहीं, अगर ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो इसी महीने में यहां वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 52.17 हो गई जो सितंबर में 52.15 करोड़ थी।
दूसरे स्थान पर रही BSNL:
ग्राहक जोड़ने के मामले में जियो के बाद BSNL रही। इस कंपनी ने अक्टूबर में 3.64 लाख नए ग्राहक जोड़े जिसके बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या 11.34 करोड़ हो गई। इसके अलावा इसी महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में 73.61 लाख की कमी आई जिसके बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या घटकर 42.76 करोड़ हो गई। वहीं, भारती एयरटेल की बात करें तो अक्टूबर में इसके ग्राहकों की संख्या में 8.64 लाख की गिरावट आई है और इनकी संख्या घटकर 34.16 करोड़ हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।