Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले ASUS ROG Phone 7 की कीमत और फीचर का हुआ खुलासा, मिलेगी 16GB रैम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 08:17 PM (IST)

    ASUS ROG Phone 7 आसुस 13 अप्रैल को भारतीय बाजार में ASUS ROG Phone 7 को पेश करने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत सामने आ गई है। फोन में 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Asus ROG Phone 7 specs leak ahead of launch know price features camera

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ASUS इस सप्ताह के अंत में ROG फोन 7 सीरीज के लॉन्च के लिए कमर कस रहा है। कंपनी अपने आगामी गेमिंग स्मार्टफोन्स को भारत और अन्य बाजारों में 13 अप्रैल को लॉन्च करेगी। आरओजी फोन 7 सीरीज में लाइनअप में कई फोन होने की उम्मीद है। लाइनअप में चुनिंदा बाजारों में आरओजी फोन 7D भी शामिल होने की संभावना है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले फोन की कीमत सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASUS ROG Phone 7 की कीमत

    नए लीक से भारत में वैनिला मॉडल की कीमत का पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरओजी फोन 7 की कीमत भारत में 70,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच होगी। ASUS ROG Phone 7 का बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। इसमें 16GB + 512GB स्टोरेज विकल्प भी होगा। बता दें, ROG फोन 6 को बेस 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 71,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

    ASUS ROG Phone 7 के फीचर्स

    ASUS ROG Phone 7 एंड्रॉइड 13 के साथ ऑन द बॉक्स आयेगा। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50MP (SONY IMX766 सेंसर) कैमरा होगा। फोन में 50MP लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन का डिजाइन भी लीक हुआ है, जो आरओजी फोन 6 के जैसा दिखता है।

    ASUS ROG Phone 7 की खासियत

    फोन में 6,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। ROG फोन 7 की लाइव तस्वीरें एनसीसी सर्टिफिकेशन के जरिए लीक हुई थीं। एनसीसी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर होंगे। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner