Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASUS ROG Phone 7 Series गेमिंग स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 02:42 PM (IST)

    ASUS ROG Phone 7 Series India Launch ASUS आरओजी फोन 7 सीरीज के 13 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च इवेंट से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर सामने आ गए हैं। आसुस ROG फोन 7 में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    ASUS ROG Phone 7 globally and in India on April 13th know price features specifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक गेमिंग यूजर हैं और आप एक तगड़े गेमिंग फोन खरीदने की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ASUS दुनिया भर में अपनी नई ROG फोन के लॉन्च के लिए कमर कस रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है, कि आरओजी फोन सीरीज के तहत अगला गेमिंग स्मार्टफोन 13 अप्रैल को लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के इंडिया ट्विटर हैंडल के मुताबिक, स्मार्टफोन को दूसरे देशों में भी इसी तारीख को एक साथ लॉन्च किया जाएगा। सभी नए गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होंगे।टिपस्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि इस बार ASUS ROG Phone 7 Series प्रो मॉडल नहीं होगा। आइए ASUS ROG Phone 7 Series के स्पेक्स, फीचर और कीमत पर डिटेल से नजर डालते हैं।

    ASUS ROG फोन 7 की लॉन्च डेट

    ट्विटर पर कंपनी ने खुलासा किया कि गेमिंग स्मार्टफोन 13 अप्रैल को शाम 5:30 बजे (IST) भारत आ रहा है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि ASUS ROG फोन 7 को ताइपे, बर्लिन और न्यूयॉर्क में एक ही दिन लॉन्च किया जाएगा। फोन लॉन्च आधिकारिक ASUS ROG वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

    ASUS ROG Phone 7 Series की स्पेसिफिकेशन्स

    ASUS ROG फोन 7 सीरीज में इस बार दो स्मार्टफोन शामिल होंगे। एक नए लीक के मुताबिक, नई फ्लैगशिप गेमिंग सीरीज के तहत ROG Phone 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट लॉन्च होंगे। रिपोर्ट की मानें तो ASUS अपने आगामी ROG फोन सीरीज गेमिंग स्मार्टफोन्स को फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगा।

    ASUS ROG Phone 7 Series के फीचर्स

    टिपस्टर ने यह भी खुलासा किया कि फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। आरओजी फोन 6 सीरीज की तुलना में प्राइमरी कैमरा सेंसर में बदलाव की संभावना नहीं है। इसमें 50MP Sony IMX766 मेन कैमरा सेंसर होगा। फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का मैक्रो सेंसर होगा। फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। आरओजी फोन 7 अल्टीमेट अधिक रैम और स्टोरेज पैक करेगा। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। वैनिला मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

    ASUS ROG Phone 7 Series की खासियत

    स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बॉक्स से बाहर चलेंगे। फोन में ROG UI स्किन देखने को मिल सकती है। पिछले दिनों फोन के कुछ और डीटेल्स लीक हुए हैं। दोनों डिवाइस पॉवरफुल 6000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होंगे। बॉक्स से 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। आरओजी फोन 7 सीरीज में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner