Move to Jagran APP

ऑफिशियल लॉन्च से पहले ASUS Zenfone 10 की स्पेसिफिकेशन्स लीक, इस दिन करेगा एंट्री

Asus ZenFone 10 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को 16GB रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Mon, 13 Mar 2023 06:49 PM (IST)Updated: Mon, 13 Mar 2023 06:49 PM (IST)
ऑफिशियल लॉन्च से पहले ASUS Zenfone 10 की स्पेसिफिकेशन्स लीक, इस दिन करेगा एंट्री
ASUS Zenfone 10 Specifications Revealed Launch Date Leak

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus अपने Zenfone 10 पर काम कर रहा है, जो जुलाई 2022 में शुरू हुए Zenfone 9 का सक्सेसर वेरिएंट होगा। एक लीक से पता चलता है कि Zenfone 10 अब एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं होगा, क्योंकि यह एक ऐसी स्क्रीन से लैस है, जो Galaxy S23 से भी बड़ी है। स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं Zenfone 10 कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी।

loksabha election banner

ASUS Zenfone 10 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले ASUS Zenfone 10 (AI2302) में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन 16GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS पर चलेगा।

Zenfone 10 में 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें OIS सपोर्ट होगा। जहां तक डिवाइस के लॉन्च की बात है तो हैंडसेट 2023 की चौथी तिमाही में डेब्यू करेगा। डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Zenfone 10 में IP68-रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी होगी।

Asus ZenFone 9 के फीचर्स

Zenfone 9 को ASUS द्वारा साल 2022 में पेश किया गया था। हैंडसेट में 2400 × 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 112% DCI-P3 कलर गैमट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में 5जी सपोर्ट, 4जी वीओएलटीई, स्टीरियो स्पीकर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11एक्स 6ई, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी सपोर्ट है।

Asus ZenFone 9 की स्पेसिकेशन

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Zenfone 9 में f/1.9 अपर्चर और PDAF सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा है। 50MP सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। डिवाइस में आगे की तरफ 12MP का कैमरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.