Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus का भारतीय ग्राहकों को नए लैपटॉप का तोहफा, ZenBook, VivoBook सीरीज इन खूबियों से लुभा रहे दिल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 02:27 PM (IST)

    Asus new ZenBook And VivoBook laptops Asus ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो सीरीज में नए लैपटॉप पेश किए हैं। कंपनी ने एक नई सीरीज ZenBook को पेश किया है वहीं दूसरी ओर टेक कंपनी ने VivoBook सीरीज में नए लैपटॉप पेश किए हैं। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Asus launches new ZenBook And VivoBook laptops in India, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Asus ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिएदो सीरीज में लैपटॉप का तोहफा पेश किया है। कंपनी ने भारत में अपनी नई ZenBook series के तहत लैपटॉप पेश किया है। यहीं नहीं, इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी VivoBook Go series को आगे बढ़ाते हुए नए लैपटॉप पेश किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी एक वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो कंपनी की इन दोनों ही सीरीज में पेश हुए लैपटॉप की जानकारी आपके काम की हो सकती है। आइए जानते हैं Asus की इन दो सीरीज के लैपटॉप की कीमत और खूबियां-

    ZenBook 14 OLED की कीमत और खूबियां

    कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए ZenBook 14 को एक पावरफुल और लाइट वेटेड लैपटॉप के रूप में पेश किया है। यह लैपटॉप नए AMD Ryzen 7000 सीरीज सीपीयू के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप मेटल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। 1.39 किलोग्राम वजन वाले इस लैपटॉप की थिकनेस 16.9mm है।

    कंपनी ने लैपटॉप को 16 GB रैम के साथ पेश किया गया है, जिसे 1 TB SSD तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप का डिस्प्ले 2880 x 1800 रिजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है। ZenBook 14 को Jade Black रंग में लाया गया है। लैपटॉप 89,990 रुपये के बेस प्राइस के साथ आता है।

    Asus ने वीवोबुक गो सीरीज में पेश किए नए लैपटॉप

    Vivobook Go 14 की कीमत और खूबियां

    Vivobook Go 14 को AMD Ryzen 7020 सीरीज प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इसका वजन 1.38 किलोग्राम है, जबकि थिकनेस 17.9 mm है। स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप 16 GB रैम और 512GB PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप को तीन रंगों मिक्स्ड ब्लैक, कूल सिल्वर और ग्रे-ग्रीन में लाया गया है। यह लैपटॉप 42,990 रुपये के बेस प्राइस के साथ आता है। टॉप मॉडल की कीमत 56,990 रुपये है।

    वीवो बुक गो सीरीज में कंपनी ने Vivobook Go 14 के अलावा Vivobook Go 15, Vivobook Go 15 OLED, Vivobook 14 OLED/15 OLED/16, VivoBook 15X OLED, Vivobook S 14 Flip को पेश किया है।

    दूसरे Vivobook Go मॉडल्स की कीमत 

    Vivobook Go 15/Go 15 OLED को कंपनी ने 50,990 रुपये के बेस प्राइस पर पेश किया है, जबकि इसका टॉप मॉडल 64,990 रुपये पर पेश हुआ है।

    Vivobook 14 OLED/15 OLED/16- Vivobook 14 की कीमत 67,990 रुपये से शुरू होती है। इसी तरह VivoBook 15 OLED की कीमत 65,990 रुपये से शुरू होती है। जबकि, VivoBook 16 की कीमत 55,990 रुपये से शुरू होती है।

    Vivobook 15X OLED को 66,990 रुपये के बेस प्राइस पर लाया गया है जबकि टॉप मॉडल 74,990 रुपये पर लाया गया है।

    Vivobook S 14 Flip को कंपनी ने 66,990 रुपये के बेस प्राइस पर पेश किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner