Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिप कैमरा से लैस Asus 6Z की पहली सेल Flipkart पर शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 12:11 PM (IST)

    Asus 6Z की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है

    फ्लिप कैमरा से लैस Asus 6Z की पहली सेल Flipkart पर शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने कुछ ही दिन पहले अपना 6Z हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन को फ्लिप मैकेनिज्म के साथ पेश किया गया है। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को कई ऑफर्स के साथ यहां उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus 6z की कीमत: इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।

    अगर आप Asus के स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं तो Amazon पर कई ऑफर्स के साथ हैंडसेट खरीदने का मौका उपलब्ध कराता है। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

    Asus 6z के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसद है। यह फोन Zen UI 6 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें नॉच फीचर नहीं दिया गया। इसका मतलब आपको फुल व्यू डिस्प्ले का अनुभव मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 GPU दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें फ्लिप कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। यह फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा बन जाता है। आपको बता दें कि इसमें फ्लिप मैकेनिज्म दिया गया है। इससे मोशन वीडियो भी शूट कर सकती हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है।

    Asus स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए भी Amazon पर कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Google को एंड्रॉयड लॉन्च करने का मौका देना सबसे बड़ी गलती: बिल गेट्स

    मात्र 8 दिन में Mi Band 4 ने पार किया 10 लाख का आंकड़ा

    एक छोटी-सी गलती आपको बना सकती है ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, जानें कैसे बचें 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप