Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April Fools' Day: Google Maps में जोड़ा गया क्लासिक Snakes Game

    पिछले दशक में फीचर फोन पर खेले जाने वाले लोकप्रिय Snakes Game को Google ने अपने Google Maps ऐप में जोड़ दिया है

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 01 Apr 2019 12:08 PM (IST)
    April Fools' Day: Google Maps में जोड़ा गया क्लासिक Snakes Game

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आज पूरी दुनिया में April Fools' Day मनाया जा रहा है। इस डे को सेलिब्रेड करने के लिए टेक कंपनी Google ने खास तैयारी की है। पिछले दशक में फीचर फोन पर खेले जाने वाले लोकप्रिय Snakes Game को अपने Google Maps ऐप में जोड़ दिया है। अगर, आप भी इस Snakes Game खेलना पसंद करते हैं तो Google Maps में जाकर इस गेम का लुफ्त उठा सकते हैं। इस गेम को कुछ समय के लिए ही जोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google का कहना है कि इस गेम को अब फीचर फोन के साथ ही iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यह गेम अगले हफ्ते तक Google Maps ऐप में दिखेगा। यही नहीं, अगर आपके स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल ने इसके लिए एक डेडिकेटेड साइट भी लॉन्च किया है। आप चाहें तो वहां जाकर इस गेम को खेल सकते हैं। आपके स्मार्टफोन में अगर यह गूगल मैप्स ऐप इंस्टॉल है तो आप इस गेम को वहां से प्ले कर सकते हैं।

    टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।

    गेम प्ले

    इस गेम को खेलने के लिए गूगल मैप्स ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर से मेन्यू ओपन करने के बाद आपको एक शहर (कैरियो, साओ पाओलो, लंदन, सिडनी, सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो या पूरी दुनिया) सेलेक्ट करना होगा। इसके बार स्वाइप करके आप अपनी ट्रेन या बस को मैप पर घुमा सकते हैं और पैसेंजर्स को पिक कर सकते हैं। इसे खेलने में आपको एक अलग तरह का मजा आएगा। हालांकि, इस गेम में क्लासिक स्नेक्स गेम की तरह कोई स्नेक तो नहीं दिया गया है लेकिन, जैसे-जैसे आप पैसेंजर्स को पिक करते जाएंगे आपकी ट्रेन या बस लंबी होती जाएगी। आपको स्नेक्स गेम की तरह ही खुद से टकराने से बचना होता है।

    ये भी पढ़ें:

    PUBG Mobile के लिए जारी हुआ 0.12.0 बीटा अपडेट, जानें क्या है नया?

    Xiaomi Mi A3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48MP कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च

    Samsung Galaxy Tab A (2019) S-Pen के साथ हुआ लॉन्च, Apple iPad Mini (2019) को मिलेगी चुनौती