April Fools' Day: Google Maps में जोड़ा गया क्लासिक Snakes Game
पिछले दशक में फीचर फोन पर खेले जाने वाले लोकप्रिय Snakes Game को Google ने अपने Google Maps ऐप में जोड़ दिया है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आज पूरी दुनिया में April Fools' Day मनाया जा रहा है। इस डे को सेलिब्रेड करने के लिए टेक कंपनी Google ने खास तैयारी की है। पिछले दशक में फीचर फोन पर खेले जाने वाले लोकप्रिय Snakes Game को अपने Google Maps ऐप में जोड़ दिया है। अगर, आप भी इस Snakes Game खेलना पसंद करते हैं तो Google Maps में जाकर इस गेम का लुफ्त उठा सकते हैं। इस गेम को कुछ समय के लिए ही जोड़ा गया है।
Google का कहना है कि इस गेम को अब फीचर फोन के साथ ही iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यह गेम अगले हफ्ते तक Google Maps ऐप में दिखेगा। यही नहीं, अगर आपके स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल ने इसके लिए एक डेडिकेटेड साइट भी लॉन्च किया है। आप चाहें तो वहां जाकर इस गेम को खेल सकते हैं। आपके स्मार्टफोन में अगर यह गूगल मैप्स ऐप इंस्टॉल है तो आप इस गेम को वहां से प्ले कर सकते हैं।
टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।
गेम प्ले
इस गेम को खेलने के लिए गूगल मैप्स ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर से मेन्यू ओपन करने के बाद आपको एक शहर (कैरियो, साओ पाओलो, लंदन, सिडनी, सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो या पूरी दुनिया) सेलेक्ट करना होगा। इसके बार स्वाइप करके आप अपनी ट्रेन या बस को मैप पर घुमा सकते हैं और पैसेंजर्स को पिक कर सकते हैं। इसे खेलने में आपको एक अलग तरह का मजा आएगा। हालांकि, इस गेम में क्लासिक स्नेक्स गेम की तरह कोई स्नेक तो नहीं दिया गया है लेकिन, जैसे-जैसे आप पैसेंजर्स को पिक करते जाएंगे आपकी ट्रेन या बस लंबी होती जाएगी। आपको स्नेक्स गेम की तरह ही खुद से टकराने से बचना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।