Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone पर सुन सकेंगे अब क्लासिकल म्यूजिक, इस नए ऐप को लॉन्च करने वाला Apple

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 11:44 AM (IST)

    ऐप्पल ने बीते गुरूवार को बताया कि वह 28 मार्च को एक स्टैंड-अलोन ऐप से शास्त्रीय संगीत यानी क्लासिकल म्युजिक की स्ट्रीमिंग शुरू कर देगी। कंपनी ने कहना है कि वह स्पॉटिफाई और अन्य प्लेटफार्मों से खुद को अलग करना चाहती है।

    Hero Image
    New Apple Classical Music App to launch on 28 march

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple भारत में जाने माने टेक कंपनी में से एक है, जिसके हजारों यूजर्स है। इसलिए ऐपल समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए बदलाव करता रहता है। इसकी सिलसिले को ध्यान में रखने के लिए ऐपल ने एक नया म्युजिक ऐप लाने वाला है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple एक नया ऐप लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे Apple Music Classical नाम दिया गया है, जिसे विशेष रूप से शास्त्रीय संगीत पसंद करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये ऐप 28 मार्च को दुनिया भर में लॉन्च होगा और iOS और एंड्रॉयड के लिए मौजूदा ऐपल म्यूजिक ऐप के साथ आएगा।

    Apple Music Classical

    ऐपल का कहना है कि यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक का लुत्फ उठाने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसा लगता है कि Apple Music Classical शुरू में iPhone यूजर्स तक सीमित रहेगा, और ऐप ‘हाई ऑडियो क्वालिटी’ का सपोर्ट करेगा। AirPods वाले यूजर्स जीरो विज्ञापनों के साथ स्पेशियल ऑडियो का आनंद ले सकेंगे।

    इन डिवाइस पर मिलेगी सुविधा

    ऐप स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक ऐपल म्यूजिक क्लासिकल आईफोन 6 और ऊपर के साथ काम करेगा। इसके साथ ही यह अंग्रेजी, डच, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश समेत छह भाषाओं का समर्थन करेगा। यूजर्स को यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि वे iOS वर्जन 15.4 या उसके बाद के वर्जन का उपयोग कर रहे हो।

    इस प्लान के साथ करेगा काम

    Apple का कहना है कि Apple म्यूजिक क्लासिकल ऐप नए लोगों के लिए जरूरी प्लेलिस्ट, और आर्टिस्ट की जानकारी के साथ पूरी गाइड देगा। इस ऐप में शुरुआत पांच मिलियन से अधिक ट्रैक शामिल होंगे। क्लासिक ऐप Apple Music Voice Plan के साथ काम नहीं करेगा। फिलहाल चीन, जापान, कोरिया, रूस, ताइवान, तुर्की, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के यूजर Apple Music Classical का उपयोग नहीं कर पाएंगे।